तनाव: चीन ने 3 दिन में तीन बार की घुसपैठ की कोशिश, जानिए भारतीय सेना ने हर बार कैसे दी मात?

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव बना हुआ है। इसकी वजह है चीन की हरकत। दरअसल, चीन ने पिछले तीन दिन में तीन अलग अलग इलाकों में घुसपैठ की कोशिश की। लेकिन चीन की हरकतों पर नजर रख रही भारतीय सेना ने हर बार इन कोशिशों को नाकाम कर दिया। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 2, 2020 2:51 AM IST

लद्दाख. भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव बना हुआ है। इसकी वजह है चीन की हरकत। दरअसल, चीन ने पिछले तीन दिन में तीन अलग अलग इलाकों में घुसपैठ की कोशिश की। लेकिन चीन की हरकतों पर नजर रख रही भारतीय सेना ने हर बार इन कोशिशों को नाकाम कर दिया। 

15 जून को गलवान में हुई हिंसा के बाद से दोनों देशों के बीच कई स्तर की बातचीत हो चुकी है। लेकिन इस सबकी आड़ में चीन घुसपैठ करने की कोशिश में जुटा है। बताया जा रहा है कि 01 सितंबर को भी चीन की ओर से 7-8 बड़े वाहन भारतीय सीमा की ओर आने लगे थे, लेकिन चेपूजी कैंप के पास तैनात भारतीय सैनिकों ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया।

Latest Videos

तीन दिन में 3 बार की घुसपैठ की कोशिश

 
दोनों देशों में चल रहा बैठकों का दौर
भारत में मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए समीक्षा बैठक की। उधर, इस विवाद को सुलझाने के लिए भारत और चीन के बीच सैन्य स्तर की बातचीत चल रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
इन 5 वजहों से हर कोई दशहरा-दिवाली पर खरीदता है सोना
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख