चीनी सामान के बायकॉट के शोर के बीच मिनटों में बिक गए इस चाइनीज कंपनी के सारे फोन

Published : Jun 21, 2020, 02:53 PM IST
चीनी सामान के बायकॉट के शोर के बीच मिनटों में बिक गए इस चाइनीज कंपनी के सारे फोन

सार

भारत और चीन के बीच 15 जून सोमवार की रात को हुई हिंसक झड़प में देश के 20 जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद भारत में देशवासियों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। लोगों ने चीनी प्रोडक्ट्स और कंपनियों को बहिष्कार कर देने की बात कही थी और ट्विटर पर हैश टैग ब्वॉयकॉट चीनी प्रोडक्ट ट्रैंड भी करने लगा था।

नई दिल्ली. भारत और चीन के बीच 15 जून सोमवार की रात को हुई हिंसक झड़प में देश के 20 जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद भारत में देशवासियों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। लोगों ने चीनी प्रोडक्ट्स और कंपनियों को बहिष्कार कर देने की बात कही थी और ट्विटर पर हैश टैग ब्वॉयकॉट चीनी प्रोडक्ट ट्रैंड भी करने लगा था। लेकिन, हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स में पता चला है कि ऑनलाइन शॉपिंग ऐप ने वन प्लस 8 प्रो फोन की कीमत में छूट दी थी, जिसके लॉन्च होने के चंद मिनटों में ही हजारों मोबाइल फोन्स बिक गए और स्टॉक भी खत्म हो गया।

भारतीय को सस्ते प्रोडक्ट्स से दूर रखना मुश्किल 

चीनी सामानों के बहिष्कार के बढ़ती मांग के बावजूद भी गुरुवार को चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के वनप्लस (OnePlus) के लॉन्च के कुछ ही मिनटों में सारे यूनिट बिक गए। इससे ये बात साफ तौर से जाहिर होता है कि भारतीयों को सस्ते में मिल रहे प्रोडक्ट से दूर रखना मुश्किल है। गौरतलब है कि कंपनी ने OnePlus pro 8 को ऐप्पल Inc के लेटेस्ट मॉडल आईफोन (iPhone) की तुलना में काफी डिस्काउंटेड प्राइज पर रखा गया था। 

मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया फोन 

ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर इसकी सेल के शुरू होते ही कुछ ही मिनटों में ये फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया। एक तरह से ये भारत के लिए गंभीर विषय भी है। जहां एक ओर चाइनीज प्रोडक्ट के इस्तेमाल को कम करने के लिए कैम्पन चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ चाइनीज फोन की ये बढ़ती मांग शॉक्ड करती है और अपने आप में ही सवाल खड़ा करती है कि आखिर लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं?

 

सबसे ज्यादा ट्विटर ट्रेंड किया हैश टैग ब्वॉयकॉट चाइनीज प्रोडक्ट

लद्दाख की गलवान घाटी पर चीन के साथ हुई झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे। उसके बाद पिछले दो दोनों में ट्विटर पर सबसे ज्यादा हैश टैग ब्वॉयकॉट चाइनीज प्रोडक्ट ट्रेंड करने लगा। मोबाइल फोन के साथ ही कई मोबाइल एप्लीकेशन पर भी सवाल खड़े हो गए। इसके साथ ही एक दिन तो व्हॉटसअप तक की स्पीड थम गई थी, जिसके कारण दूसरा व्यक्ति ऑनलाइन और लास्ट सीन दिखाई ही नहीं रहा था। इसकी शिकायत के बाद इसमें सुधार हो पाया था।  

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोबाइल की सेल में इस तरह की तेजी से ये बात साफ होता है कि भारतीयों को सस्ते में मिल रहे प्रोडक्ट से दूर रखना मुश्किल है। भारत ने मार्च अंत तक 60 अरब डॉलर से अधिक का थोक आयात किया है। बीजिंग नई दिल्ली के साथ लगभग 50 बिलियन डॉलर का व्यापार करता है।

हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि देश आयात पर निर्भरता को कम करेंगे। यहां तक की पीएम के मंत्री पैनल के सदस्य रामदास अठावले ने चीनी भोजन तैयार करने वाले रेस्तरां पर भी प्रतिबंध लगाने तक की बात कही थी।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम