भारत के कोरोना Vaccination Certificate को 113 देशों में मिली मान्यता

Published : Dec 17, 2021, 08:57 AM ISTUpdated : Dec 17, 2021, 08:58 AM IST
भारत के कोरोना Vaccination Certificate को 113 देशों में मिली मान्यता

सार

भारत के कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र को दुनिया के 113 देशों में मान्यता मिल गई है। कई देश टीकाकरण प्रमाण पत्र की परस्पर मान्यता के लिए भारत के साथ करार तक पहुंच गए हैं।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे के बीच भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना महामारी पर नियंत्रण के एक मात्र उपाये टीकाकरण पर जोड़ दिया जा रहा है। इस बीच अच्छी खबर आई है कि भारत के कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र (Vaccination Certificate) को दुनिया के 113 देशों में मान्यता मिल गई है। 

यह मान्यता काफी महत्वपूर्ण है। कोरोना महामारी के दौर में अधिकतर देशों में विदेशी यात्री को तभी प्रवेश की अनुमति दी जा रही है जब उसने कोरोना का टीका ले रखा हो। टीका भी ऐसा हो जिसे उस देश ने मान्यता दी हो। दुनिया के 113 देशों द्वारा भारत के कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र को मान्यता देने का मतलब है कि भारत के लोग इन देशों में कोरोना टीका लगवाने का प्रमाण पत्र दिखाकर जा सकते हैं। 

विदेश मंत्री ने राज्यसभा में दी जानकारी
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राज्यसभा में लिखित जवाब में 113 देशों द्वारा भारत के टीकाकरण प्रमाण पत्र को मान्यता देने संबंधी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इनमें से कई देश तो टीकाकरण प्रमाण पत्र की परस्पर मान्यता के लिए भारत के साथ करार तक पहुंच चुके हैं। बाकी पूर्ण टीकाकृत लोगों के लिए अपने देश के प्रोटोकाल का अनुपालन करते हैं।

एस. जयशंकर ने कहा कि केंद्र सरकार भारतीय नागरिकों की विदेश यात्रा आसान बनाना चाहती है। कुछ देशों में विदेशी लोगों के क्वारंटाइन की अनिवार्यता और प्रवेश संबंधी शर्तें बाधा पैदा करती हैं। हाल के महीनों में हमने अपनी कूटनीति को कामगारों, पेशेवरों, छात्रों, कारोबारियों, पर्यटकों और परिवार के साथ यात्रा करने वालों को सुविधा उपलब्ध कराने पर केंद्रित किया है। 

बता दें कि भारत में 135.25 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। भारत में वर्तमान में कोरोना के कोविशील्ड, कोवैक्सिन और स्पुतनिक वी टीके दिए जा रहे हैं। 

 

ये भी पढ़ें

PAK vs WI: क्रिकेट पर फिर कोरोना की मार, वेस्टइंडीज के 5 खिलाड़ी Covid-19 positive आने के बाद ODI सीरीज रद्द

Omicron Variant: 77 देशों तक फैला कोरोना का नया वैरिएंट; बूस्टर कितना असरकारक; इस पर भी अभी संशय

डेल्टा और अन्य वैरिएंट की तुलना में 70 गुना तेजी से संक्रमित कर रहा Omicron, लेकिन फेफड़ों पर इसका असर कम

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?