भारत के आगे पाकिस्तान की Fatah-1 फुस्स! जानें 'चाइना मेड शस्त्र' की 5 कमजोरी

Published : May 10, 2025, 08:49 AM IST
fateh 1 missile

सार

भारत ने पाकिस्तान की 'फतेह-1' मिसाइल को हवा में ही तबाह कर दिया है। चीन की मदद से बनी ये गाइडेड रॉकेट मिसाइल भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने के इरादे से लॉन्च की गई थी। लेकिन भारत की एयर डिफेंस टीम ने उसे पहले ही पकड़ लिया और मार गिराया। 

India Pakistan War Updates : भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण हैं। मिसाइलें, ड्रोन अटैक और जवाबी कार्रवाई सब कुछ अब खुलकर सामने आ चुका है। लेकिन बीती रात जो हुआ, उसने साफ कर दिया कि भारत न सिर्फ तैयार है, बल्कि हर मोर्चे पर पाक को मुंहतोड़ जवाब देने में भी सक्षम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने अपनी फतेह-1 मिसाइल (Fateh 1 Missile) भारत की ओर लॉन्च की। ये मिसाइल कहीं से अज्ञात स्थान से छोड़ी गई थी, लेकिन भारत की हाई-टेक एयर डिफेंस ने उसे आसमान में ही ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि इसके तुरंत बाद जम्मू समेत कई इलाकों में पाक की तरफ से ड्रोन अटैक की कोशिशें भी हुईं, लेकिन सभी को भारत ने नेस्तनाबूद कर दिया।

Fateh 1: पाकिस्तान का घमंड, चीन की तकनीक, जमीन पर जीरो!

फतेह-1 कोई आम रॉकेट नहीं है। ये पाकिस्तान का गाइडेड MLRS है, जो सतह से सतह तक सटीक हमला करने में सक्षम है। रेंज है 140 किलोमीटर तक और इसमें परमाणु हथियार लगाने की भी क्षमता है। पाकिस्तान ने इसे चीन की मदद से तैयार किया है, लेकिन भारत की तैयारियों के आगे यह ‘चाइना मेड शस्त्र’ ढेर हो गया। जो मिसाइल कभी गेमचेंजर मानी जा रही थी, वो अब आसमान में राख हो चुकी है।

भारत की 'सर्जिकल एयर शील्ड': S-400 से लेकर Barak-8 तक

रात में जिस तरीके से भारत ने जवाब दिया, वो बताता है कि हमारी सुरक्षा दीवार कितनी मजबूत है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने बराक-8 मिसाइल से फतेह-1 को निशाना बनाया। इसके साथ ही S-400, Akash, Spyder जैसे सिस्टम एक्टिव मोड में हैं। यानी पाक का कोई भी लॉन्च भारत में घुसने से पहले ही तबाह कर दिया जाएगा।

रॉकेट लॉन्च से पहले ही भारत अलर्ट

भारत लंबे समय से ISRO के सैटेलाइट्स और RAW/NTRO की मदद से पाकिस्तान की MLRS मूवमेंट पर नजर रखे हुए है। माना जा रहा है कि जैसे ही फतेह-1 को लॉन्च किया गया, भारत ने तुरंत उसकी लोकेशन और ट्राजेक्टरी ट्रैक कर ली और एकदम सटीक पलटवार किया।

फतेह-1 की कमजोरियां: शोर ज्यादा, असर कम!

  1. पाकिस्तान ने इस मिसाइल को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की थीं, लेकिन अब इसका रियलिटी चेक हो चुका है। यह शोर ज्यादा, असर कम करता है।
  2. ये सिर्फ स्थिर टारगेट्स पर काम करता है।
  3. हवा में भारत के एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम के सामने इसकी कोई चाल नहीं चलती।
  4. इसका लॉजिस्टिक सपोर्ट काफी महंगा है।
  5. इसकी पिनपॉइंट एक्युरेसी भी भरोसे के लायक नहीं मानी जाती।

भारत का जवाब: सिर्फ डिफेंस नहीं, जरूरत पड़ी तो अटैक भी

भारत के पास प्रलय, पिनाका, ब्रह्मोस जैसे हथियार हैं, जो फतेह-1 जैसे सिस्टम्स को लांच से पहले ही उड़ाने में सक्षम हैं और अगर पाकिस्तान ने और कोई हिमाकत की, तो जवाब सिर्फ रक्षात्मक नहीं होगा निर्णायक भी होगा।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला