
India Pakistan War Updates : भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण हैं। मिसाइलें, ड्रोन अटैक और जवाबी कार्रवाई सब कुछ अब खुलकर सामने आ चुका है। लेकिन बीती रात जो हुआ, उसने साफ कर दिया कि भारत न सिर्फ तैयार है, बल्कि हर मोर्चे पर पाक को मुंहतोड़ जवाब देने में भी सक्षम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने अपनी फतेह-1 मिसाइल (Fateh 1 Missile) भारत की ओर लॉन्च की। ये मिसाइल कहीं से अज्ञात स्थान से छोड़ी गई थी, लेकिन भारत की हाई-टेक एयर डिफेंस ने उसे आसमान में ही ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि इसके तुरंत बाद जम्मू समेत कई इलाकों में पाक की तरफ से ड्रोन अटैक की कोशिशें भी हुईं, लेकिन सभी को भारत ने नेस्तनाबूद कर दिया।
फतेह-1 कोई आम रॉकेट नहीं है। ये पाकिस्तान का गाइडेड MLRS है, जो सतह से सतह तक सटीक हमला करने में सक्षम है। रेंज है 140 किलोमीटर तक और इसमें परमाणु हथियार लगाने की भी क्षमता है। पाकिस्तान ने इसे चीन की मदद से तैयार किया है, लेकिन भारत की तैयारियों के आगे यह ‘चाइना मेड शस्त्र’ ढेर हो गया। जो मिसाइल कभी गेमचेंजर मानी जा रही थी, वो अब आसमान में राख हो चुकी है।
रात में जिस तरीके से भारत ने जवाब दिया, वो बताता है कि हमारी सुरक्षा दीवार कितनी मजबूत है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने बराक-8 मिसाइल से फतेह-1 को निशाना बनाया। इसके साथ ही S-400, Akash, Spyder जैसे सिस्टम एक्टिव मोड में हैं। यानी पाक का कोई भी लॉन्च भारत में घुसने से पहले ही तबाह कर दिया जाएगा।
भारत लंबे समय से ISRO के सैटेलाइट्स और RAW/NTRO की मदद से पाकिस्तान की MLRS मूवमेंट पर नजर रखे हुए है। माना जा रहा है कि जैसे ही फतेह-1 को लॉन्च किया गया, भारत ने तुरंत उसकी लोकेशन और ट्राजेक्टरी ट्रैक कर ली और एकदम सटीक पलटवार किया।
भारत के पास प्रलय, पिनाका, ब्रह्मोस जैसे हथियार हैं, जो फतेह-1 जैसे सिस्टम्स को लांच से पहले ही उड़ाने में सक्षम हैं और अगर पाकिस्तान ने और कोई हिमाकत की, तो जवाब सिर्फ रक्षात्मक नहीं होगा निर्णायक भी होगा।