पाकिस्तानी अधिकारी निष्कासित, 24 घंटे में छोड़ें भारत! क्या है माजरा?

Published : May 21, 2025, 08:51 PM IST
Pakistan High Commission India

सार

भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी को अवांछित व्यक्ति घोषित कर 24 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया है। यह दूसरी बार है जब पिछले 8 दिनों में ऐसा हुआ है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच यह कदम आया है।

India Pakistan Tensions: भारत ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान के उच्चायोग के एक अधिकारी को बुधवार को निष्कासित कर दिया। उसे अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है। कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर भारत से बाहर चले जाओ।

विदेश मंत्रालय ने कहा, "भारत सरकार ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में काम कर रहे एक पाकिस्तानी अधिकारी को अवांछित घोषित किया है। वह भारत में अपने आधिकारिक दर्जे के अनुसार काम नहीं कर रहा था। अधिकारी को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है।"

भारत ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, राजनयिक न करें विशेषाधिकारों का दुरुपयोग

भारत ने पाकिस्तान हाई कमिशन के प्रभारी को तलब किया और औपचारिक रूप से सख्त कूटनीतिक विरोध दर्ज कराया। यह तय करने के लिए कहा गया कि कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक भारत में अपने विशेषाधिकारों का दुरुपयोग न करे।

8 दिन में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब भारत ने किसी पाकिस्तानी अधिकारी को देश से बाहर जाने का आदेश दिया है। सरकार ने यह नहीं बताया है कि ये अधिकारी किस तरह की गतिविधियों में लिप्त थे।

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ा हुआ है तनाव

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों तनाव बहुत अधिक बढ़ा हुआ है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमला किया था। भारत ने इसका बदला 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर से लिया। इसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंक के 9 अड्डों को तबाह किया गया। इसके बाद चार दिन भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव हुआ।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video