भारत में कोवीशील्ड वैक्सीन लगाने की जल्द मिल सकती है मंजूरी, लेकिन उससे पहले राहुल गांधी ने पूछा सवाल

Published : Dec 23, 2020, 01:34 PM IST
भारत में कोवीशील्ड वैक्सीन लगाने की जल्द मिल सकती है मंजूरी, लेकिन उससे पहले राहुल गांधी ने पूछा सवाल

सार

कोरोना वैक्सीन को लेकर जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है। ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोवीशील्ड के भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अगले हफ्ते मंजूरी मिल सकती है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कुछ और डेटा मांगा था, जो कंपनी ने दे दिया है।   

नई दिल्ली. कोरोना वैक्सीन को लेकर जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है। ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोवीशील्ड के भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अगले हफ्ते मंजूरी मिल सकती है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कुछ और डेटा मांगा था, जो कंपनी ने दे दिया है। 

एस्ट्राजेनेका को मंजूरी देने वाला भारत पहला देश
ब्रिटिश कंपनी एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को मंजूरी देने वाला भारत पहला देश बन सकता है। ब्रिटेन में अभी इसके ट्रायल के डेटा की जांच चल रही है। सरकार चाहती है कि जनवरी से देश के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो जाए। 

राहुल ने किया ट्वीट- कब मिलेगी वैक्सीन?
इधर राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार से सवाल किए। उन्होंने लिखा, दुनिया में 23 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। चीन, अमेरिका और रूस में वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। भारत का नंबर कब आएगा, मोदी जी?

PREV

Recommended Stories

‘ये तरीका ठीक नहीं है’– Lok Sabha में क्यों भड़के Om Birla ?
ओमान में PM मोदी का खास अंदाज़! छात्रों से मिले, किया नमस्ते