
India Pakistan Conflict: पाकिस्तान का कोई भी कोना ऐसा नहीं है जो भारत की सेना की पहुंच में नहीं हो। भारत के पास पड़ोसी देश के हर हिस्से तक हमला करने की क्षमता है। यह बात सेना के टॉप अधिकारी ने कही है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना अगर अपना मुख्यालय रावलपिंडी से हटाकर कहीं और ले जाना चाहती है तो उन्हें छिपने के लिए बहुत बड़ा गड्ढा खोजना होगा।
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में आर्मी एयर डिफेंस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी'कुन्हा ने भारत की सैन्य क्षमताओं पर प्रकाश डाला। कहा कि पूरा पाकिस्तान इसकी रेंज में है।
आर्मी ऑफिसर ने कहा, "पाकिस्तान के भीतरी इलाके में भी हमला करने के लिए भारत के पास पर्याप्त मात्रा में हथियार हैं। पाकिस्तान का सबसे पतला और सबसे चौड़ा इलाका। सभी जगह भारत के रेंज में है। GHQ (पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय) रावलपिंडी से केपीके (खैबर पख्तूनख्वा) या जहां भी वे जाना चाहते हैं, वहां जा सकते हैं। वे सभी भारत के रेंज में हैं।"
डी'कुन्हा ने कहा कि पाकिस्तान ने 4 दिनों में पश्चिमी सीमा पर लगभग 800 से 1000 ड्रोन लॉन्च किए थे। इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स ने मिलकर सभी ड्रोन को सफलतापूर्वक रोका और नष्ट किया। उन्होंने कहा, "एक बात पक्की है कि सभी UCAV (हथियारों से लैस ड्रोन) जो पेलोड (विस्फोटक) लेकर आए थे उनका उद्देश्य हमारी नागरिक आबादी को नुकसान पहुंचाना था। उन्हें आबादी वाले केंद्रों की ओर भेजा गया था। हमने तय किया कि वे कोई नुकसान न पहुंचाएं।"
बता दें कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला किया था। इसके चलते 26 लोगों की मौत हुई थी। भारत की सेनाओं ने इसका बदला लेने के लिए 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंक के 9 अड्डों को तबाह किया गया। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों और नागरिक क्षेत्रों पर हमला करने की कोशिश की। जवाब में भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस और दूसरे सैन्य ठिकानों को तबाह किया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.