नेपाल में घमासान: PM ओली बोले- हमारी सरकार गिराने के लिए दिल्ली में चल रहीं बैठकें

Published : Jun 28, 2020, 04:50 PM ISTUpdated : Jun 28, 2020, 04:51 PM IST
नेपाल में घमासान: PM ओली बोले- हमारी सरकार गिराने के लिए दिल्ली में चल रहीं बैठकें

सार

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है। ओली की सरकार के खिलाफ सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी में जहां एक ओर घमासान मचा है तो वहीं, सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा भी निकल रहा है।

काठमांडू. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है। ओली की सरकार के खिलाफ सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी में जहां एक ओर घमासान मचा है तो वहीं, सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा भी निकल रहा है। इन सबसे ध्यान भटकाने के लिए पीएम ओली ने राष्ट्रवाद की बात कर ध्यान भटकाने की कोशिश की है। उन्होंने नाम लिए बिना नेपाल में चल रहे घमासान के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। 
 
ओली ने एक कार्यक्रम में कहा, मेरे खिलाफ एक दूतावास में साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा, भले ही मुझे पद से हटाने का खेल शुरू हो गया हो लेकिन यह काम संभव नहीं है। नेपाली पीएम ने दावा किया है कि काठमांडू के एक होटल में उन्हें हटाने के लिए साजिश रची जा रही है। इसमें एक दूतावास भी सक्रिय है। ओली का इशारा भारत की ओर था। 

नेपाल की राष्ट्रीयता कमजोर नहीं- ओली
ओली ने कहा, भारतीय हिस्से को नेपाली नक्शे वाले संविधान संसोधन के पास होने के बाद से उनके खिलाफ साजिशें रची जा रहीं हैं। मुझे हटाने के लिए खुली दौड़ चल रही है। ओली ने कहा, उनकी राष्ट्रीयता कमजोर नहीं है। किसी ने यह नहीं सोचा था कि नक्शा छापने वाले किसी पीएम को पद से हटा दिया जाएगा। 
 
ओली की पार्टी में हो रहा जमकर विरोध
 सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी में ओली का जमकर विरोध हो रहा है। यहां तक की पार्टी टूट की कगार पर खड़ी नजर आ रही है। यहां तक की पार्टी के चेयरमैन पुष्प कमल दहल प्रचंड ने ली ओली की आलोचना की और उन्होंने पीएम से इस्तीफा मांगा। उन्होंने कहा, अगर पीएम ओली इस्तीफा नहीं देते तो वह पार्टी को तोड़ देंगे।  

कुर्सी बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं ओली
प्रचंड ने यह भी कहा, पीएम ओली कुर्सी बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने कहा, वे अभी सेना का सहारा ले रहे हैं। ओली पाकिस्तानी, अफगानी और बांग्लादेशी मॉडल को अपनाकर सत्ता में बने रहना चाहते हैं। इतना ही नहीं प्रचंड ने आरोप लगाया कि ओली उन्हें भी जेल भेजने की फिराक में हैं। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा
कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड