Published : Apr 01, 2025, 08:59 PM ISTUpdated : Apr 01, 2025, 11:04 PM IST
Top news 1st April: पहली अप्रैल को देश में नया बजट सत्र लागू होने से आम आदमी के जीवन में कई बड़े बदलाव भी हुए हैं। पहली तारीख को संसद से लेकर जम्मू-कश्मीर तक के बड़े अपडेट्स देखने को मिले। जानिए, आज के दिन की 10 बड़ी खबरें फोटोज के साथ...
बनासकांठा के डीसा इलाके में विस्फोट के बाद पटाखा गोदाम का एक हिस्सा ढहने के बाद मंगलवार को रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कथित तौर पर, इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई।
210
जम्मू में मंगलवार को राज्य की महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा का शुभारंभ किया गया। फ्री बस यात्रा का लुत्फ उठाती जम्मू-कश्मीर की महिलाएं।
310
नई दिल्ली में झंडेवालान मेट्रो स्टेशन के पास मंगलवार को एक इमारत में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने कई घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया।
सोनमर्ग में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा रिकॉर्ड तोड़ 33 दिनों में जोजिला दर्रे को फिर से खोल दिया गया और टूरिस्ट आने-जाने लगे। जोजिला, एक महत्वपूर्ण पहाड़ी दर्रा है, जो लद्दाख को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है और आमतौर पर भारी बर्फबारी और हिमस्खलन के खतरों के कारण सर्दियों के दौरान कई महीनों तक बंद रहता है।
510
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मंगलवार को नई दिल्ली में विधानसभा परिसर में राजधानी में लंबी बिजली कटौती को लेकर सरकार के खिलाफ तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए।
610
पीएम नरेंद्र मोदी और चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट मंगलवार को वार्ता करते हुए। एनएसए अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर, पीयूष गोयल, पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, शक्तिकांत दास आदि मौजूद रहे।
710
नई दिल्ली में बजट सत्र के दौरान संसद भवन में टीएमसी सांसद जून मालिया के साथ बातचीत करती सांसद सुप्रिया सुले।
810
कठुआ में मंगलवार को पंजतीर्थी इलाके में संदिग्ध गतिविधि की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना के जवानों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।
910
कोलकाता के इंडियन म्यूजियम में बम की धमकी के बाद खोजी कुत्तों और बम डिस्पोजल स्क्वाड के सदस्य सर्च करते हुए।
1010
सदन के अंदर बहसबाजी के बाद फुर्सत के क्षण जहां कोई गिला शिकवा नहीं दिखता। नई दिल्ली में बजट सत्र के दौरान संसद भवन में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, बीजेपी सांसद संबित पात्रा और अन्य।