INDIA की बैठक से पहले PM फेस पर चर्चा तेज, कांग्रेस ने राहुल गांधी का नाम लिया तो BJP ने पूछा ये सवाल

Published : Aug 27, 2023, 10:37 AM ISTUpdated : Aug 27, 2023, 10:48 AM IST
Rahul Gandhi

सार

मुंबई में विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक होने जा रही है। इससे पहले अशोक गहलोत और भूपेश बघेल ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पीएम फेस बताया है। भाजपा ने इसपर चुटकी लेते हुए सवाल किए हैं। 

नई दिल्ली। 31 अगस्त से 1 सितंबर तक मुंबई में विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक होने वाली है। इसमें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी मोर्चे की रणनीति को रूप दिया जाएगा। बैठक से पहले कांग्रेस द्वारा पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में राहुल गांधी का नाम आगे किया जा रहा है। इसपर भाजपा ने चुटकी लेते हुए सवाल किए हैं।

भूपेश बघेल बोले- राहुल गांधी को होना चाहिए पीएम चेहरा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा है कि वह चाहते हैं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनें। राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली है। भाजपा उनकी लोकप्रियता से घबरा गई है। यही कारण है कि उसने उन्हें लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया और यहां तक कि उनका आधिकारिक आवास भी छीन लिया।

अशोक गहलोत बोले- कांग्रेस की ओर से राहुल हैं पीएम फेस

राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत भी राहुल गांधी को पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि विपक्षी गठबंधन में शामिल सभी दलों के साथ विचार-विमर्श के बाद पीएम के उम्मीदवार पर फैसला लिया जाएगा। जहां तक बात कांग्रेस की है तो पार्टी की ओर से पीएम का चेहरा राहुल गांधी हैं।

भाजपा ने पूछा- अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और अखिलेश यादव का क्या होगा?

कांग्रेस द्वारा पीएम पद के लिए राहुल गांधी का नाम आगे बढ़ाने पर भाजपा ने चुटकी ली है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि विपक्षी गठबंधन में पीएम के उम्मीदवारों की लिस्ट लंबी है। अगर राहुल गांधी पीएम फेस हैं तो अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और अखिलेश यादव का क्या होगा?

 

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद ने ट्वीट किया, "पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस ने बड़ी चालाकी से मुंबई मीटिंग से पहले राहुल गांधी को गठबंधन के मुख्य चेहरे के तौर पर सामने रखा है। प्रथम परिवार की सहमति से भूपेश बघेल और अशोक गहलोत ने यह बात कही है। ऐसा होता है तो केजरीवाल, शरद पवार, ममता, नीतीश, अखिलेश आदि जैसे अन्य उम्मीदवारों का क्या होगा?"

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति शासन की धमकी पर पंजाब के CM भगवंत मान का जवाब, बोले-क्या यूपी के गवर्नर की मजाल है कि योगी से कुछ पूछ ले

शहजाद ने कहा, “आप (आम आदमी पार्टी) ने ऑन रिकॉर्ड कहा है कि राहुल को दोबारा प्रोजेक्ट न करें फिर भी कांग्रेस एकतरफा ऐसा कर रही है। मैंने कभी ऐसे दिन की कल्पना नहीं की थी जब आप और टीएमसी राहुल गांधी को पीएम बनाने के लिए प्रचार कर रहे होंगे। 2024 में पीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। इसके बाद भी दूसरों के मुकाबले राहुल गांधी को प्रोजेक्ट किया जा रहा है। इससे पता चलता है कि कांग्रेस राहुल को ममता, शरद पवार, नीतीश और अरविंद केजरीवाल से ऊपर मानती है। इन सभी ने सीएम के रूप में काम किया है या कर रहे हैं।”

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम से क्यों डरते थे अंग्रेज, कांग्रेस ने कहां की गलती? PM मोदी ने संसद में बताया इतिहास
वंदे मातरम: हिंदी या बंगाली में नहीं इस भाषा में लिखा गया था राष्ट्रीय गीत, कम लोग जानते हैं सच