
India Pakistan Ceasefire: पाकिस्तान ने भारत के साथ युद्ध विराम समझौता करने के कुछ घंटे बाद ही इसका घोर उल्लंघन शुरू कर दिया है। इसपर भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान स्थिति ठीक तरह समझे। सेनाओं को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
विक्रम मिसरी ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के DGMOs के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई रोकने का समझौता शनिवार शाम को हुआ था। पिछले कुछ घंटों से इस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है। इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है। ये अतिक्रमण अत्यंत निंदनीय है। पाकिस्तान इनके लिए जिम्मेदार है। हमारा मानना है कि पाकिस्तान इस स्थिति को ठीक से समझे और इस अतिक्रमण को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करे।"
उन्होंने कहा, "सशस्त्र बल स्थिति पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ नियंत्रण रेखा पर सीमा उल्लंघन की किसी भी पुनरावृत्ति की घटना से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.