भारत के तल्ख लहजे के बाद यूरोप के 8 देशों में कोविशील्ड को मिला ग्रीन पास, कोवैक्सिन को अभी भी इंतजार

भारत के सख्त लहजे के बाद यूराेप के 8 देशों ने कोविशील्ड को ग्रीन पास दे दिया है। हालांकि अभी कोवैक्सिन को इंतजार करना होगा। बता दें कि इस मामले में ढिलाई बरत रहे यूरोपियन देशों को भारत से कड़े शब्दों में कह दिया था कि अगर जल्द इस पर निर्णय नहीं लिया, तो वो भी उनके वैक्सीन सर्टिफिकेट नहीं मानेगा।

नई दिल्ली. भारत की सख्त चेतावनी के बाद यूरोप के 8 देशों  जर्मनी, स्लोवेनिया, ऑस्ट्रिया, ग्रीस, आइसलैंड, आयरलैंड, स्पैन और स्विट्जरलैंड ने गुरुवार को कोविशील्ड को ग्रीन पास दिया है। इसे अप्रूव वैक्सीन की लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। बता देंकि कोरोना ने पासपोर्ट और वीजा के अलावा एक और दस्तावेज को यूनिवर्सल बना दिया है। वो है वैक्सीन सर्टिफिकेट। यानी बिना वैक्सीन सर्टिफिकेट के कोई भी किसी दूसरे देश नहीं जा सकता। इसे लेकर कई देशों में टकराव की स्थिति बन गई है। यूरोपियन यूनियन (EU) के देश भारत की कोवैक्सिन और कोविशील्ड को ग्रीन पास देने में ढिलाई बरत रहे थे। इसे लेकर भारत ने बुधवार को उन्हें कड़े शब्दों में चेताया था कि अगर जल्द ऐसा नहीं किया गया कि तो यहां भी उनका वैक्सीन सर्टिफिकेट मान्य नहीं होगा। भारत ने कहा कि अगर यूरोपीय देशों की मेडिकल एजेंसी (EMA) ने कोविशील्ड और कोवैक्सिन को ग्रीन पास में शामिल नहीं किया, तो यूरोपीय देशों के नागरिकों को भी भारत में आने पर क्वारैंटाइन किया जाएगा।

27 देशों ने ग्रीन पास को लटकाकर रखा था
सूत्रों के अनुसार यूरोपियन यूनियन के 27 सदस्य देशों ने कोविशील्ड और कोवैक्सिन के ग्रीन पास को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है। हालांकि अब 8 देशों ने ग्रीन पास दे दिया है। ग्रीन पास योजना के तहत यात्रा पाबंदियों में कई ढील दी गई हैं। बता दें कि यूरोपीय संघ की डिजिटल कोविड सर्टिफिकेट योजना 'ग्रीन पास' आज से यानी 1 जुलाई से शुरू हो रही है। यानी ग्रीन पास होने पर बेरोकटोक यात्रा की जा सकती है। भारत ने EMA से अनुरोध किया है कि वो वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कोविन पोर्टल पर जाकर वेरिफाई कर सकता है। इससे भारत से वहां पहुंचे लोगों को क्वारेंटाइन रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Latest Videos

भारत उठा चुका है यह मुद्दा
यह मामला विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि जोसेफ बोरेल फोंटेलेस के साथ हुई एक बैठक के दौरान उठाया था। हालांकि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला ने ने भरोसा जताया कि कोविशील्ड के लिए EMA से जल्द मंजूरी मिल जाएगी। EMA ने अभी सिर्फ 4 वैक्सीन बायोएनटेक-फाइजर की कॉमिरनटी, मॉडर्ना, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की वैक्सजेवरिया और जॉनसन एंड जॉनसन की जानसेन को ही ग्रीन पास की मंजूरी दी है।

यह भी पढ़ें
डील रद्द होने के बाद भारत बॉयोटेक ने कहा- हमें ब्राजील से नहीं मिला था एडंवास पेमेंट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun