नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे कोरोना वायरस के 90,928 मामले सामने आए हैं। वहीं 325 लोगों की मौत हुई है।
नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे कोरोना वायरस के 90,928 मामले सामने आए हैं। वहीं 325 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान 19,206 लोग ठीक हुए हैं. देश में कोरोना की एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,85,401 हो गई है। वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में अब तक 1,48,67,80,227 लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है।
ओमीक्रोन के संख्या बढ़कर 2,630 हुई
देश में ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,630 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमीक्रोन के सबसे ज़्यादा 797 और 465 मामले हैं। ओमीक्रोन के 2,630 मरीज़ों में से 995 मरीज़ रिकवर हो गए हैं।
राज्यों के पास 18.43 करोड़ से अधिक बिना इस्तेमाल डोज मौजूद
राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को अब तक सरकार के माध्यम से 153.90 करोड़ (1,53,90,03,655) से अधिक टीके की खुराक प्रदान की जा चुकी है। भारत के (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से वैक्सीन सप्लाई हो रही हैं। 18.43 करोड़ से अधिक (18,43,66,611) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना है।
यह भी पढ़ें- ओमिक्रोन को लेकर WHO ने किया अलर्ट, दुनियाभर में एक हफ्ते में 11% केस बढ़े, भारत में तीसरी लहर का खतरा
Omicron से ज्यादा खतरनाक है कोरोना का ये नया वैरिएंट, जानें किस देश में मिला पहला केस और कैसे कर रहा संक्रमित
वक्त है संभल जाइए, Omicron को कम न आंकिए, दूसरी लहर से भी अधिक भयावह हेल्थ इमरजेंसी न झेलनी पड़ जाए