22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद भारत का पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम सामने आया। इस कदम के तहत सिंधू जल संधि को सस्पेंड किया गया। चेनाब नदी पर बना सलाल बांध का पानी रोका गया। भारत अपनी तरफ पानी जमा कर रहा है। बांध को बंद करने के बाद असर दिखाई दे रहा। इसके बाद पानी का स्तर कम हो गया है और स्थानीय लोगों का समर्थन भी मिल रहा है।