चिन्मय दास गिरफ्तार: भारत ने बांग्लादेश से कहा, 'अल्पसंख्यकों की करें सुरक्षा'

बांग्लादेश में हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत ने चिंता जताई है। भारत ने बांग्लादेश से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। दास पर राष्ट्रीय ध्वज के अनादर का आरोप है।

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी को लेकर भारत ने गहरी चिंता व्यक्त की है। भारत के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि बांग्लादेश अपने यहां रह रहे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

विदेश मंत्रालय ने कहा, "हमने चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और जमानत से इनकार किए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की है। यह घटना बांग्लादेश में चरमपंथी तत्वों द्वारा हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर कई हमलों के बाद हुई है। अल्पसंख्यकों के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में आगजनी और लूटपाट की गई। देवताओं और मंदिरों को अपवित्र किया गया है।"

Latest Videos

हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे बांग्लादेश

भारत ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन घटनाओं के अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि शांतिपूर्ण सभाओं के माध्यम से वैध मांगें करने वाले धार्मिक नेता के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हम बांग्लादेश के अधिकारियों से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं। इसमें शांतिपूर्ण सभा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार भी शामिल है।"

मंगलवार को बांग्लादेश की एक कोर्ट ने चिन्मय दास की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया था। चिन्मय हिंदू संगठन सम्मिलिता सनातनी जोत के नेता है। बांग्लादेश के अधिकारियों ने सोमवार को ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास दास को गिरफ्तार किया था।

ढाका से चटगांव जाने वाले थे कृष्ण दास ब्रह्मचारी

पुलिस डिटेक्टिव ब्रांच के प्रवक्ता रेजाउल करीम ने दास की हिरासत की पुष्टि की। बीडीन्यूज24 न्यूज पोर्टल के अनुसार सनातनी जागरण जोते के प्रमुख आयोजक गौरांग दास ब्रह्मचारी ने बताया कि दास हवाई मार्ग से ढाका से चटगांव जाने वाले थे। इससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

30 अक्टूबर को बांग्लादेश के अधिकारियों ने चटगांव के कोतवाली पुलिस स्टेशन में दास सहित 19 लोगों के खिलाफ आरोप दायर किए थे। इसमें चटगांव के न्यू मार्केट क्षेत्र में हिंदू समुदाय की रैली के दौरान बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अनादर का आरोप लगाया गया था।

यह भी पढ़ें- ISKCON स्वामीजी गिरफ्तार, बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ एक और धोखा!

Share this article
click me!

Latest Videos

वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल
कैसे दो एथलीटों ने बदल दिया सेबेस्टियन कोए का जीवन? क्या 2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता