29 नवंबर की 12 रंग-बिरंगी तस्वीरें में देखें देश भर की बड़ी हलचल, जानिए कहां क्या हुआ?

Published : Nov 29, 2025, 09:53 PM IST

भारत के अलग-अलग कोनों से आई 12 रंग-बिरंगी तस्वीरें देश भर की हलचल, संस्कृति, मौसम और घटनाओं की झलक पेश करती हैं। त्योहारों की रौनक से लेकर सर्द सुबहों और राजनीतिक गतिविधियों तक- इन तस्वीरों में आज भारत में कहां क्या हुआ, सब कुछ एक फ्रेम में देखें।

PREV
112

श्रीनगर में डल झील पर सर्दियों की ठंडी सुबह में टूरिस्ट शिकारा की सवारी का मज़ा लेते हुए

212

भारत ने शनिवार को कोलंबो में ऑपरेशन सागर बंधु के तहत साइक्लोन दितवाह से भारी बारिश के कारण पूर्वी क्षेत्र में आई बाढ़ और लैंडस्लाइड के बाद श्रीलंका के लिए राहत सामग्री और दो अर्बन सर्च एंड रेस्क्यू टीम भेजी हैं, जिसमें 80 नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स के जवान शामिल हैं।

312

इंडिगो और एयर इंडिया समेत एयरलाइंस के ऑपरेशन में रुकावट आ सकती है, क्योंकि एयरबस ने शनिवार को नई दिल्ली में ग्लोबल A320 फ्लीट के लिए टेक्निकल एडवाइजरी जारी की है।

412

गिरीश और क्रॉनिकल्स बैंड के आर्टिस्ट शनिवार को इंफाल में संगाई म्यूजिक फेस्टिवल के लिए पहुंचे।

512

शनिवार को नई दिल्ली के करोल बाग में झंडेवालान मंदिर के पास अधिकारियों द्वारा बिना इजाज़त के बने स्ट्रक्चर को हटाने और कब्ज़े हटाने के लिए डेमोलिशन ड्राइव शुरू किए जाने पर लोग मंदिर के सपोर्ट में इकट्ठा हुए। 

612

चेन्नई मौसम विभाग ने शनिवार को चेन्नई में साइक्लोन दितवाह से पहले रेड अलर्ट घोषित किया है, इसलिए मछुआरों ने अपनी नावों को किनारे पर लंगर डाला है।

712

ऑपरेशन सागर बंधु के हिस्से के तौर पर श्रीलंका एयर फ़ोर्स के जवानों के साथ INS विक्रांत से दो चेतक हेलीकॉप्टर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए रवाना हुए।

812

शनिवार को डिब्रूगढ़ के दुलियाजान में मधुबन चाय बागान के एक चाय बागान में महिला मज़दूर चाय की पत्तियां तोड़ती हुईं।

912

नई दिल्ली में दिल्ली द्वारा अपना पहला ऑर्गनाइज़्ड हॉट एयर बैलून लॉन्च किए जाने के दौरान लोग तस्वीरें ले रहे हैं।

1012

शनिवार को पुडुचेरी में साइक्लोन दितवाह की वजह से तेज़ हवाओं और हाई टाइड की वजह से एक पुल गिर गया।

1112

श्रीलंका में साइक्लोन से प्रभावित इलाकों का एरियल व्यू।

1212

शनिवार को नई दिल्ली में प्रेसिडेंट्स बॉडीगार्ड (PBG) परेड ग्राउंड (पोलो फील्ड) में प्रेसिडेंट्स पोलो कप एग्जीबिशन मैच की झलकियां।

Read more Photos on

Recommended Stories