ट्रंप प्रशासन का अमेरिकी कोर्ट में दावा-टैरिफ की वजह से भारत-पाक ने हथियार डाले, भारत ने फिर नकारा

Published : May 29, 2025, 06:35 PM IST
MEA spokesperson Randhir Jaiswal addresses a press briefing

सार

India-US Trade Dispute Update: भारत ने दोबारा खारिज किया दावा कि ट्रंप के टैरिफ (Trump Tariffs) के कारण हुआ India-Pakistan Ceasefire. विदेश मंत्रालय ने साफ किया- Op Sindoor के दौरान अमेरिका से बातचीत हुई लेकिन ट्रेड या टैरिफ पर कोई चर्चा नहीं हुई।

India-US Trade Dispute Update: भारत ने अमेरिका के उस दावे को एक बार फिर सख्ती से खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को युद्धविराम (Ceasefire) हुआ। यह खंडन ऐसे समय आया है जब अमेरिका की एक अदालत में ट्रंप की 'लिबरेशन डे' टैरिफ पॉलिसी (Liberation Day Tariffs) को खारिज कर दिया गया है।

विदेश मंत्रालय का स्पष्ट बयान: टैरिफ चर्चा में कभी नहीं आया

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) ने गुरुवार को कहा: 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) शुरू होने से लेकर 10 मई को युद्धविराम तक भारत और अमेरिका के बीच बातचीत जरूर हुई लेकिन इन चर्चाओं में कभी भी टैरिफ (Tariff) का मुद्दा नहीं आया। उन्होंने अमेरिका की अदालत में ट्रंप के बयान को असत्य और प्रोपेगेंडा बताया।

ट्रंप के दावे पर अदालत की फटकार

अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक (Howard Lutnick) और विदेश सचिव मार्को रुबियो (Marco Rubio) ने कोर्ट में दलील दी थी कि भारत और पाकिस्तान जैसे परमाणु शक्तिशाली देश अगर ट्रंप के टैरिफ को रद्द किया गया तो फिर से संघर्ष की ओर बढ़ सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि ट्रंप की व्यापार पेशकश (Trade Offer) ही वह प्रेरणा थी जिससे दिल्ली और इस्लामाबाद ने हथियार डाले। हालांकि, कोर्ट ने इन दलीलों को खारिज कर दिया और ट्रंप की टैरिफ नीति को रोकने का आदेश दिया।

'भारत ने पाकिस्तान से सीधे की बातचीत'

भारत की तरफ से साफ किया गया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद युद्धविराम की बातचीत अमेरिका के माध्यम से नहीं बल्कि सीधे भारत और पाकिस्तान के बीच हुई। इससे पहले भी भारत छह बिंदुओं वाला स्पष्टीकरण जारी कर चुका है, जिसमें ट्रंप की मध्यस्थता (Mediation Offer) और ट्रेड संबंधी दावों को पूरी तरह गलत बताया गया था।

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर भी स्थिति स्पष्ट

जहां तक भारत-अमेरिका ट्रेड डील (India US Trade Deal 2025) का सवाल है, वह अभी भी ‘चर्चा के अंतिम चरण’ में है। उम्मीद की जा रही है कि 2030 तक दोनों देशों के बीच व्यापार 500 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। लेकिन भारत ने 26 प्रतिशत टैरिफ से पूरी छूट की मांग की है जो फिलहाल 9 जुलाई तक स्थगित कर दी गई है। ट्रंप की मूलभूत 10% टैरिफ अभी भी लागू है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- 'सौदा अभी अधूरा'

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने हाल ही में कहा था कि कोई भी व्यापार समझौता (Trade Agreement) तब तक फाइनल नहीं माना जाता जब तक हर चीज तय न हो जाए। यह जटिल है और दोनों देशों के हितों को संतुलित करना होगा।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली