ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने तीसरी बार क्रिकेटर्स से बदसलूकी की, सिराज और सुंदर को बताया कीड़ा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टेस्ट के पहले ही दिन एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के साथ बदसलूकी की। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, दर्शकों ने मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर को कीड़ा कहा। यह पहला मौका नहीं है, जब दर्शकों के साथ बदसलूकी हुई। इससे पहले सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने सिराज को मंकी और डॉग कहा था।

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2021 1:42 PM IST

सिडनी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टेस्ट के पहले ही दिन एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के साथ बदसलूकी की। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, दर्शकों ने मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर को कीड़ा कहा। यह पहला मौका नहीं है, जब दर्शकों के साथ बदसलूकी हुई। इससे पहले सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने सिराज को मंकी और डॉग कहा था।
 
ऑस्ट्रेलिया के अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, सिराज और सुंदर बॉउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। उसी वक्त वहां बैठे दर्शक उन्हें कीड़ा बुला रहे थे। अखबार ने यह रिपोर्ट  एक दर्शक के हवाले से रिपोर्ट छापी है। 

सिडनी जैसा था मामला
दर्शक के मुताबिक, यह मामला सिडनी जैसा था। दर्शकों ने पहले गाना गाया। फिर सिराज से उनकी तरफ देखने को कहा। इसके बाद दर्शकों ने बदतमीजी की। इस घटना का वीडियो सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के पत्रकार सैम फिलिप्स ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा, गाबा में दर्शकों ने एक हफ्ते के अंदर तीसरी बार सिराज पर अभद्र टिप्पणी की।

 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की माफी के बाद भी हुई घटना
सिडनी में भारतीय खिलाड़ियों के साथ हुई बदसलूकी के बाद 6 दर्शकों को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया से माफी मांगी थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था, नस्लीय टिप्पणी को लेकर हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। हम इस प्रकार की घटना को बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे और मामले पर एक्शन जरूर लिया जाएगा। वहीं, आईसीसी ने भी इस घटना की निंदा की थी। 

Share this article
click me!