India vs Pakistan: रक्षा मंत्री से CDS तक, साउथ ब्लॉक से आई ये तस्वीर बहुत कुछ कहती है..

Published : May 09, 2025, 01:15 PM ISTUpdated : May 09, 2025, 02:03 PM IST
Cds meeting with rajnath Singh

सार

पाकिस्तान के हमले के बाद भारत ने दिया करारा जवाब। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने CDS और तीनों सेना प्रमुखों के साथ की बैठक। कॉम्बैट ड्रेस में दिखे सेना प्रमुख, चेहरों पर मुस्कान।

Indian Army Action Against Pakistan: 'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार रात करीब 8 बजे भारत के कई शहरों और सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की, जिन्हें भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। बाद में भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार 9 मई को साउथ ब्लॉक में CDS और तीनों सेना प्रमुखों के साथ 2 घंटे तक हाईप्रोफाइल मीटिंग की। इस बैठक से जो तस्वीर सामने आई, वो अपने आप में ही बहुत कुछ कहती है।

कॉम्बैट ड्रेस में नजर आए तीनों सेना प्रमुख

रक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक के दौरान तीनों सेना प्रमुख कॉम्बैट ड्रेस में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। साउथ ब्लॉक में इस ड्रेस में मुस्कुराते हुए नजर आने के मायने कहीं न कहीं ये हैं कि हमने अब तक पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है और आगे भी दुश्मन की हर एक हिमाकत पर पूरी ताकत से पलटवार करेंगे।

दुश्मन को धूल चटाते हुए घुटनों पर लाए

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा सीडीएस और तीनों सेनाध्यक्षों के मुस्कुराते हुए चेहरे ये बयां करते हैं कि हमारी सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद किए तमाम हमलों में दुश्मन को हर एक मोर्चे पर धूल चटाते हुए घुटनों पर ला दिया है। साउथ ब्लॉक में सेना प्रमुखों की ऑफिशियल वर्दी में सामने आई तस्वीर ये भी बताती है कि भारत की सेनाएं दुश्मन को जवाब देने के लिए 24 घंटे तैयार हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ जो ऑपरेशन किए सभी सक्सेसफुल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस और तीनों सेना प्रमुख की हंसती हुई ये फोटो अपने आप में ही कहती है कि हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान दुश्मन के खिलाफ अब तक जो भी ऑपरेशन किए हैं, वो सक्सेसफुल रहे हैं। बता दें कि इस बैठक में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और CDS अनिल चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ताजा हालातों की जानकारी दी। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़