Delhi-NCR में बदला मौसम: दर्जनभर से ज्यादा फ्लाइट डायवर्ट, उत्तर भारत के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें अपने स्टेट का हाल?

मौसम ने फिर से अचानक करवट ली है और राजधानी दिल्ली नें झमाझम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने यूपी सहित उत्तर भारत के लिए अगले 24 घंटे वास्ते अलर्ट जारी किया है।

 

Weather Changes India. मौसम ने फिर से अचानक करवट ली है और राजधानी दिल्ली नें झमाझम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने यूपी सहित उत्तर भारत के लिए अगले 24 घंटे वास्ते अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दिल्ली ही नहीं यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का ऐलान किया है। मौसम विभाग ने इन प्रदेशों के लिए अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है।

मौसम ने ली फिर से करवट

Latest Videos

एक तरफ गर्मी के मौसम की शुरूआत हुई, वहीं दूसरी तरफ मौसम ने अचानक करवट बदल ली। होली के बाद से ही मौसम का यह बदलाव देखा जा रहा है। इसी क्रम में 30 मार्च को दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश का नजारा देखा गया। कई जगहों पर गरज के साथ बारिश हुई। दिल्ली में तो लगातार दूसरे दिन बारिश देखने को मिली है। कई जगहों पर ओले भी पड़ने की सूचना है।

कई फ्लाइट्स डायवर्ट हुईं

दिल्ली-एनसीआर की बारिश के कारण करीब 17 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है। इनमें से 8 फ्लाइट्स लखनऊ की हैं जबकि 8 उड़ानें जयपुर की हैं। 1 फ्लाइट देहरादून की डायवर्ट की गई है। दिल्ली की सड़कों का तो यह हाल रहा कि हर जगह जाम ही जाम दिखाई दिया। आईटीओ पर जाम की वजह से ट्रैफिक बेहद स्लो रहा। वहीं दिल्ली-नोएडा रोड पर भी जबरदस्त जाम देखने को मिला और लोग मुश्किल में दिखाई दिए।

यूपी-एमपी और बिहार का हाल

बेवजह की बारिश के कारण देश के तीन राज्यों में गेंहूं की फसल खराब हो रही है। वहीं, मौसम विभाग ने यूपी समेत बिहार और मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जानकारी के लिए बता दें कि इन राज्यों में गेहूं की फसल लगभग तैयार हो चुकी है और कुछ ही दिनों में कटाई होने वाली है लेकिन मौसम की मार के कारण गेहूं की फसल खेत में ही लोट गई है जिसकी वजह से फसल कम होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने फिर से भारी बारिश की चेतावनी दी है।

रामनवमी पर बिहार में बारिश

इस बीच बिहार में रामनवमी के मौके पर कई जगहों पर भारी बारिश हुई है। बिहार के कुल 13 जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का दावा है कि मध्य प्रदेश के भोपाल, जबलपुर, रीवां और इंदौर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें

नए संसद भवन की लेटेस्ट तस्वीरें: जब अचानक न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग पहुंच गए PM Modi तो दिखा यह भव्य नजारा-10 PHOTOS

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल