पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में इन पड़ोसी देशों के शीर्ष नेताओं को न्यौता, 8 को कार्यक्रम संभावित

भारत के लोकतंत्र ने 2024 के लिए अपने प्रधानमंत्री के रूप में फिर से पीएम नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री चुना है। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई पड़ोसी देशों के शीर्ष नेताओं को भी न्यौता भेजा गया है।  

Yatish Srivastava | Published : Jun 6, 2024 1:43 AM IST / Updated: Jun 06 2024, 07:29 AM IST

नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव परिणाम आने के बाद अब भाजपा के गठबंधन वाली एनडीए अब सरकार बनाने जा रही है। ऐसे में पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां भी चल रही हैं। 8 जून को पीएम मोदी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित होना संभावित है। इसके साथ ही पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में कई पड़ोसी देश के शीर्ष नेताओं को भी आंमंत्रित किया गया है। 

पड़ोसी देशों के ये शीर्ष नेता होंगे शामिल
पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह इस बार खास होगा। पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। ऐसे में उनके शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के प्रमुख नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में पीएम के शपथ ग्रहण में भारत के बाहर से भी मेहमान आने तय हैं।

पढ़ें लोकसभा चुनाव में ही नहीं Google Searching में भी राहुल का जलवा, जानें कहाँ हैं पीएम मोदी

श्रीलंका, बांग्लादेश से पीएम को फोन पर बधाई
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिले विक्रमसिंघे ने पीएम मोदी को फोन कर तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने के लिए बधाई दी है। इस पर पीएम मोदी ने उन्हें शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आमंत्रित किया। श्रीलंकाई पीएम ने मोदी का आमंत्रण स्वीकार भी कर लिया है। वहीं बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से भी पीएम मोदी की बात हुई है। शेख हसीनी भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगी। इसके अलावा नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल 'प्रचंड', भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे के अलावा मॉरीशस के पीएम प्रवींद जगुनाथ का भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आना तय है।

भारत की 18 वीं लोकसभा चुनाव में एनडीए की सरकार 293 सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है। वहीं इंडिया ब्लाक ने बुधवार को मीटिंग के बाद तय किया है कि वह सरकार बनाने का प्रयास नहीं करेगी बल्कि मजबूत विपक्ष के रूप में सदन में रहेगी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हाथरस हादसे को लेकर साकार हरि के वकील ने किया नया दावा, 15–16 लोगों ने किया था ये काम
Assam Flood: डूबे आशियाने, इंसान के साथ तड़पते नौजवान, 58 लोगों ने तोड़ा दम
NTA: ‘गड़बड़ी मिलने पर दोबारा आयोजित होगी CUET-UG परीक्षा’, एनटीए ने बताया कब होगा आयोजन
देवभूमि में आफत की बारिश, Char Dham यात्रियों के लिए बड़ा अलर्ट|Uttarakhand Weather| Landslide
मुंबई: महिला ने कुत्ते को गिफ्ट की लाखों की चेन, लोग बोले- किस्मत हो तो ऐसी