भारत - चीन सीमा विवाद के बीच भारतीय वायुसेना ने एलएसी के नजदीक रफाल का परिचालन किया शुरू

भारत - चीन सीमा विवाद के बीच भारतीय वायुसेना ने सीमा पर लड़ाकू विमानों की तैनाती कर ली है जिनमें दुनिया का सबसे तेज लड़ाकू विमान रफाल भी शामिल है। वायुसेना इन विमानों का परिचालन पूर्वी लद्दाख में चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास अपने एक एयरबेस से कर रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2020 3:29 PM IST / Updated: Sep 22 2020, 12:44 PM IST

नई दिल्ली. भारत - चीन सीमा विवाद के बीच भारतीय सेना के साथ वायुसेना ने भी सीमा पर मोर्चा संभाला हुआ है। भारतीय वायुसेना ने सीमा पर लड़ाकू विमानों की तैनाती कर ली है जिनमें दुनिया का सबसे तेज लड़ाकू विमान रफाल भी शामिल है। वायुसेना इन विमानों का परिचालन पूर्वी लद्दाख में चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास अपने एक एयरबेस से कर रही है। वायुसेना ने हाल ही में लड़ाकू विमान रफाल को अपनी गोल्डन स्क्वाड्रन में शामिल किया था।


सरकारी सूत्रों के मुताबिक, बीते दिनों भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई उकसावे की कार्रवाई से पहले पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की वायुसेना ने लद्दाख के इलाकों में अपने लड़ाकू विमान तैनात किए थे। पीएलए की वायुसेना ने लद्दाख में पैंगोंग झील के दक्षिणी तट के पास अपने पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान जे-20 को तैनात कर दिया था। ये विमान अब भी उन इलाकों में उड़ान भर रहे हैं। इसी के मद्देनजर भारत ने भी अंतर्राष्ट्रीय सीमा के अपने नजदीकी एयरबेस पर लड़ाकू विमान तैनात कर दिए थे। जिसमें हाल ही में फ्रांस से लाए लड़ाकू विमानों का भी वायुसेना ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के क्षेत्रों में परिचालन शुरू कर दिया है। भारतीय सेना किसी भी संभावित कार्रवाई पर कड़ी निगरानी रख सके इसलिए रफाल को यहां तैनात किया गया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो