Operation Sindoor: पाकिस्तान के 7 विमान हुए तबाह, जल्द भारत दे सकता है ठोस सबूत

Published : Jun 11, 2025, 07:54 PM IST
Indian Air Force

सार

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कहर बरपाया। हवाई संघर्ष में पाकिस्तान के कई लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया, जिससे भारी नुकसान हुआ। भारत जल्द ही इस ऑपरेशन के ठोस सबूत पेश करेगा।

Operation Sindoor: 6-7 मई की रात भारत की सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंक के 9 अड्डों को तबाह किया। इसके बाद 10 मई तक पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष चला।

सैन्य संघर्ष में भारत और पाकिस्तान की वायुसेना टकराईं। इस लड़ाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा। उसके लड़ाकू विमान मार गिराए गए और एयर बेस तबाह हो गए। ABP की रिपोर्ट के अनुसार रक्षा सूत्रों से जानकारी मिली है कि लड़ाई के दौरान IAF (Indian Air Force) के फाइटर जेट्स ने पाकिस्तानी एयर फोर्स के कम से कम 7 लड़ाकू विमानों को मार गिराया। यह बेहद भीषण हवाई लड़ाई के दौरान हुआ। उम्मीद की जा रही है कि भारत द्वारा इस संबंध में जल्द ही ठोस सबूत पेश किया जाएगा। इसमें पाकिस्तानी विमान के नष्ट होने की पुष्टि करने वाली तस्वीरें और तकनीकी डेटा शामिल हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन मार गिराए गए थे कई पाकिस्तानी विमान

ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन भारत के राफेल और सुखोई लड़ाकू विमानों ने आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमला किया था। इसके लिए हवा से जमीन पर लंबी दूरी तक मार करने वाले मिसाइल और लेजर गाइडेड बम इस्तेमाल किए गए। जवाब में पाकिस्तान ने अपने JF-17, J-10 और मिराज फाइटर जेट्स को भेजा। इस दौरान भारत और पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों के बीच भीषण लड़ाई हुई। जिसमें कई पाकिस्तानी मार गिराए गए।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और एयर ऑपरेशन्स के डायरेक्टर जनरल ए.के. भारती ने माना कि भारतीय वायुसेना को भी कुछ नुकसान हुआ है। हालांकि, पाकिस्तान ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपनी तरफ से हुए नुकसान को स्वीकार नहीं किया है।

सूत्रों के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने कम से कम सात विमान खो दिए। इनमें 5 लड़ाकू विमान, 1 C-130 सैन्य परिवहन विमान और 1 AWACS (एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल) टोही विमान शामिल हैं। इसके अलावा, कम से कम 10 हमलावर ड्रोन नष्ट हुए।

उड़ने की कोशिश के समय ही मार गिराया गया JF-17 विमान

पाकिस्तान के दो JF-17 लड़ाकू विमान नष्ट किए गए। एक हवा में हुई लड़ाई में मारा गया। दूसरा जैकोबाबाद स्थित शाहबाज एयरबेस पर उड़ने की तैयारी करते समय ही नष्ट कर दिया गया। बाद की घटना में स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ सहित पांच पाकिस्तानी सैनिकों की जान चली गई। एक मिराज लड़ाकू विमान और एक Erieye AWACS इंडियन एयर फोर्स द्वारा तबाह किया गया। एक सी-130 ट्रांसपोर्ट विमान भी खत्म हुआ है। इसके जलने के फुटेज सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए।

एयरबेस पर नष्ट हो गए F-16 विमान

भारत के खिलाफ लड़ाई में अमेरिकी F-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल नहीं किया गया था। इंडियन एयर फोर्स द्वारा पाकिस्तानी एयरबेस पर किए गए हवाई हमलों के चलते कुछ F-16 को नुकसान पहुंचा है। इन विमानों को बेस पर पार्क किया गया था। भारत के रक्षा मंत्रालय के अनुसार भारत के साथ लड़ाई में पाकिस्तानी वायुसेना के बुनियादी ढांचे का करीब 20 फीसदी हिस्सा तबाह हो गया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें
'बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, कोई एक ईंट नहीं हिला सकता', हुमायूं कबीर ने किया 300 cr. का ऐलान