1999 में लड़ी गई कारगिल की लड़ाई में मिग-29 ने अहम रोल निभाया था। मिग-29 ने पाकिस्तानी एयर फोर्स के विमान से लड़ने के लिए हवा में पेट्रोलिंग की। वहीं, मिराज 2000, मिग-21 और अन्य लड़ाकू विमानों ने दुश्मनों पर हवाई हमला किया। मिग-29 के डर से पाकिस्तानी एयर फोर्स के विमान सीमा के करीब भी नहीं आते थे।