मेरी पत्नी को अर्धनग्न कर बुरी तरह पीटा गया, DGP साहब मदद कीजिए...कश्मीर में तैनात सेना के जवान ने लगाई गुहार, Watch Video

पुलिस ने बताया कि दुकान पर लीज पर लिए जाने के लिए मारपीट की घटना हुई है लेकिन इसे काफी बढ़ा-चढ़ा कर बताया जा रहा है।

 

Indian Army Jawan alleged wife stripped half naked: तमिलनाडु के रहने वाले सेना के एक जवान ने कुछ लोगों पर आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी को अर्धनग्न करके बेरहमी से मारा पीटा गया है। आरोप लगाने वाले जवान प्रभाकरन कश्मीर में तैनात हैं। सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी कर्नल एन त्यागराजन ने ट्वीटर पर वीडियो पोस्ट किया है जिसमें सेना में हवलदार प्रभाकरन पुलिस से अपील करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने सेना के जवान की पत्नी की पिटाई से इनकार किया है। पुलिस ने बताया कि दुकान पर लीज पर लिए जाने के लिए मारपीट की घटना हुई है लेकिन इसे काफी बढ़ा-चढ़ा कर बताया जा रहा है।

सेना के जवान ने क्या आरोप लगाया?

Latest Videos

तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले के पदवेदु गांव के प्रभाकरन रहने वाले हैं। वह सेना में हवलदार पद पर वर्तमान में कश्मीर में तैनात हैं। सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एन.त्यागराजन ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में हवलदार प्रभाकरन नजर आ रहे हैं। प्रभाकरन वीडियो के कहते हुए सुने जा सकते हैं कि 'मेरी पत्नी एक जगह लीज पर दुकान चलाती है। उसे 120 लोगों ने पीटा और दुकान का सामान बाहर फेंक दिया। मैंने एसपी को याचिका भेजी है और उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। डीजीपी साहब कृपया मदद करें। उन्होंने मेरे परिवार पर चाकुओं से हमला किया और धमकी दी। मेरी पत्नी को अर्धनग्न कर दिया गया और बेरहमी से पीटा गया।'

 

 

पुलिस ने कहा-बढ़ा चढ़ाकर घटना को पेश किया गया...

इस घटना के बारे में सेना के जवान का वीडियो वायरल होने के बाद कंधवासल पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद एक बयान जारी किया और दावा किया कि घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। पुलिस के अनुसार, रेणुगंबल मंदिर की जमीन पर एक दुकान बनी है। इस दुकान को प्रभाकरन के ससुर सेल्वामूर्ति को पांच साल के लिए 9.5 लाख रुपये में कुमार नामक व्यक्ति ने लीज पर दिया था। कुमार की मौत के बाद उसका बेटा रामू, लीज पर दी गई दुकान को वापस चाहता है। रामू ने सेल्वामूर्ति को पैसा वापस लौटाने की बात कहते हुए दुकान को वापस करने की मांग की। पुलिस ने बताया कि दुकान वापस करने को लेकर दोनों पक्षों में बीते 10 फरवरी को एक समझौता पत्र पर साइन कराया गया। रामू ने दावा किया कि सेल्वमूर्ति ने पैसे लेने से इनकार किया और दुकान छोड़ने से इनकार कर दिया। 

पुलिस के अनुसार, 10 जून को रामू, सेल्वामूर्ति के बेटों जीवा और उदय को पैसे देने के लिए दुकान पर गया था। इस दौरान कथित तौर पर रामू पर हमला किया गया था। जीवा ने कथित तौर पर चाकू से रामू के सिर पर वार किया। इस हाथापाई के बाद वहां खड़ी आसपास की भीड़ रामू के समर्थन में आ गई और इसके बाद बड़ा बवाल हो गया। इस मारपीट और लड़ाई में भीड़ ने दुकान में रखा सामान बाहर फेंक दिया। पुलिस ने दावा किया कि प्रभाकरन की पत्नी कीर्ति और उसकी मां दुकान में थीं लेकिन भीड़ ने उन पर हमला नहीं किया। पुलिस ने बताया कि इसके घटना के बाद शाम को प्रभाकरन की पत्नी ने भी खुद को अस्पताल में भर्ती कराया। कंधवासल पुलिस ने शिकायतों के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि इस घटना की विवेचना शुरू कर दी गई है लेकिन हवलदार प्रभाकरन के दावों को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने की आलोचना

सेना के जवान की पत्नी पर हमले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। के अन्नामलाई ने सेना के जवान से बात की और कहा कि बीजेपी उनकी पत्नी को न्याय दिलाएगी। अन्नामलाई ने कहा कि हवलदार के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई, जो कश्मीर में हमारे देश की बहादुरी से सेवा कर रहे हैं। वास्तव में उनकी बात सुनकर मुझे शर्म महसूस हुई कि हमारी तमिल धरती पर उसके साथ ऐसा हुआ है। हम न्याय दिलाने के लिए काम करेंगे।

यह भी पढ़ें:

बृजभूषण की गाड़ियों में पहलवानों को रात में बाहर भेजा जाता, चीफ कोच को थी जानकारी...गीता फोगाट के फिजियोथेरेपिस्ट का सनसनीखेज खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal