
नई दिल्ली. पाकिस्तानी की बॉर्डर एक्शन टीम यानि BAT की घुसपैठ को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। शनिवार को जम्मू कश्मीर के केरन सेक्टर में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने घुसने की कोशिश की थी। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना ने 5 से 7 पाकिस्तानी आर्मी सेना के BAT कमांडो को मार गिराया। अब भारत ने पाकिस्तान सेना को एलओसी से शव ले जाने का प्रस्ताव भेजा है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान सेना को शवों को ले जाने के लिए सफेद झंडे के साथ आने का प्रस्ताव दिया है। फिलहाल पाकिस्तान की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।
घुसपैठियों की तस्वीर की जारी
भारतीय सेना ने घुसपैठियों की तस्वीर भी जारी की है। इसमें एक शव जमीन के नीचे पड़ा हुआ है।
पाकिस्तान ने भारत पर लगाया आरोप
पाकिस्तान की सेना ने भारत पर आरोप लगाया है कि सीमा रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना क्लस्टर बम का इस्तेमाल कर रही है। वहीं भारतीय सेना ने कहा- ''उनकी तरफ से घुसपैठ रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है। पाकिस्तान की तरफ से आतंकवादियों को घुसपैठ कराने की कोशिश हो रही है। वे लोग कई तरह के हथियारों से हमला कर रहे हैं।''
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.