बॉर्डर पर तैनात जवान अपनी ही शादी में नहीं पहुंचा, सेना ने कहा, जिंदगी बाद में, देश हमेशा पहले

Published : Jan 20, 2020, 10:07 AM ISTUpdated : Jan 20, 2020, 10:35 PM IST
बॉर्डर पर तैनात जवान अपनी ही शादी में नहीं पहुंचा, सेना ने कहा, जिंदगी बाद में, देश हमेशा पहले

सार

भारी बर्फबारी की वजह से एक सैनिक अपनी ही शादी में नहीं पहुंच पाया। हिमाचल प्रदेश के मंडी का रहने वाला जवान सुनील कश्मीर में तैनात है। 16 जनवरी को उनकी शादी थी। लेकिन भारी बर्फबारी की वजह से वह कश्मीर से निकल ही नहीं पाया। 

नई दिल्ली. भारी बर्फबारी की वजह से एक सैनिक अपनी ही शादी में नहीं पहुंच पाया। हिमाचल प्रदेश के मंडी का रहने वाला जवान सुनील कश्मीर में तैनात है। 16 जनवरी को उनकी शादी थी। लेकिन भारी बर्फबारी की वजह से वह कश्मीर से निकल ही नहीं पाया। भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट किया, एक सैनिक के लिए देश हमेशा सबसे पहले है और जिंदगी उसके लिए इंतजार कर लेगी। पाकिस्तान से लगे रजौरी बॉर्डर पर तैनात सुनील की शादी 15 जनवरी 2020 को दलेड में तय हुई। 

शुरू हो गई थी शादी की रस्में
सुनील की शादी की रस्में बुधवार को ही शुरू हो गई थी। गुरुवार को बारात निकलने वाली थी। दोनों घरों में सजावत थी। सारी तैयारियां हो चुकी थी। लेकिन सभी को दूल्हे का इंतजार था। 

- खराब मौसम की वजह से शादी में न आ पाने के बाद सुनील ने अपने घर पर बात की। उन्होंने श्रीनगर से फोन कर बताया कि खराब मौसम की वजह से फ्लाइट टेकऑफ नहीं कर सकती है। दुल्हन के चाचा ने कहा, सभी को सुनील का इंतजार था। वह देश की सेवा में जुटा है। हम उस पर गर्व करते हैं। अब शादी की तारीख को बढ़ा दिया गया है।

चिंता मत करिए, जिंदगी इंतजार करेगी
भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट किया, जिंदगी इंतजार करेगी यह वादा है। भारतीय सेना का एक जवान कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी की वजह से अपनी शादी में नहीं पहुंच सका। चिंता मत करिए जिंदगी इंतजार करेगी। देश हमेशा सबसे पहले है। दुल्हन के परिवार वाले नई तारीख के लिए राजी हैं। एक सैनिक की जिंदगी का बस एक और दिन।

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!