भारतीय सेना ने दो घंटे में ही शहादत का लिया बदला, पाकिस्तान के 4-5 सैनिकों को मार गिराया

लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पाकिस्तान की तरफ लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। पाकिस्तान ने कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में सीजफायर तोड़ा। जिसमें दो जवान शहीद हो गए हैं। पाक की तरफ से हुई फायरिंग में एक नागरिक की भी मौत हो गई है।

कुपवाड़ा. लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पाकिस्तान की तरफ लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। पाकिस्तान ने कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में सीजफायर तोड़ा। जिसमें दो जवान शहीद हो गए हैं। पाक की तरफ से हुई फायरिंग में एक नागरिक की भी मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक LoC पर इस समय तनाव का माहौल है। बौखलाई पाकिस्तान की सेना तंगधार, नौगाम और कुपवाड़ा में लगातार फायरिंग कर रही है। इसके बाद भारत ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। दोनों देश की सेनाओं की तरफ से मोर्टार शेल का इस्तेमाल किया जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत की कार्रवाई में पाक अधिकृत कश्मीर में भारी नुकसान हुआ है।

फायरिंग में 2 जवान शहीद, 1 नागरिक की मौत
पुलिस ने बताया कि रविवार को पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। इसके अलावा गोलीबारी में तीन नागरिकों के घायल होने की भी खबर है। पाकिस्तानी सैनिकों ने नागरिकों को भी निशाना बनाया। उनकी तरफ से की गई फायरिंग में एक नागरिक की मौत हो गई है। पाकिस्तान की गोलीबारी में कुछ घरों के भी क्षतिग्रस्त होने की खबर है।

Latest Videos

आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश
खबरों के अनुसार पाकिस्तान में सर्दियों में शुरू होने वाली बर्फबारी से पहले ज्यादा से ज्यादा आतंकवादियों को भारत में भेजना चाहता है। इसलिए पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर लगातार फायरिंग कर रहा है, ताकि घुसपैठ के दौरान आतंकियों को कवर फायरिंग मिल सके और वे भारत की सीमा के अंद घुसपैठ कर सकें। हालांकि एलओसी पर भारतीय सेना पूरी तरह से सतर्क है और पाकिस्तानी सैनिकों को मुंह तोड़ जवाब दे रही है। 

पिछले हफ्ते भी शहीद हुआ था 1 जवान
बता दें कि पिछले हफ्ते भी जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में एक भारतीय सैनिक आ गया था और शहीद हो गया था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute