
Shubhanshu Shukla ISS Return: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अपने तीन साथियों के साथ 15 जुलाई को ISS से धरती पर लौट सकते हैं। ये चारों अंतरिक्ष यात्री 26 जून को एक्सिओम स्पेस के मिशन Axiom 4 के तहत अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे थे। अब शुभांशु 14 जुलाई को वे वापसी की यात्रा शुरू करेंगे। नासा के अनुसार, इनका स्पेसक्राफ्ट धरती के वातावरण में धीरे-धीरे प्रवेश करेगा और फिर कैलिफोर्निया के पास समुद्र में सुरक्षित तरीके से लैंड करेगा।
पृथ्वी पर लौटने के बाद शुभांशु को करीब सात दिन तक एक खास तरह की देखभाल यानी पुनर्वास प्रक्रिया से गुजरना होगा। यह इसलिए जरूरी है क्योंकि अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण बहुत कम होता है और वहां शरीर की आदतें बदल जाती हैं। जब कोई अंतरिक्ष से लौटता है तो उसके शरीर को फिर से धरती के वातावरण के अनुसार ढालना पड़ता है। इसी के लिए यह प्रक्रिया की जाती है। इस दौरान शुभांशु की सेहत पर लगातार डॉक्टर नजर रखेंगे।
यह यान सोमवार को यानी 14 जुलाई को शाम 4:35 बजे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अलग होगा। ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट 28,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी की कक्षा में घूम रहे ISS से धीरे-धीरे अलग होगा और फिर धरती के वातावरण में प्रवेश करेगा। इसके बाद यह स्पेसक्राफ्ट कैलिफोर्निया के पास समुद्र में सुरक्षित तरीके से पानी में लैंड करेगा।
शुभांशु शुक्ला 18 दिनों तक अंतरिक्ष में रहे। इसरो ने बताया है कि उनकी सेहत पूरी तरह ठीक हैं। इसरो के फ्लाइट सर्जन लगातार उनकी सेहत की निगरानी कर रहे हैं और सभी जरूरी मेडिकल जांच की जा रही है ताकि उनकी फिटनेस बनी रहे।
यह भी पढ़ें: Air India Plane Crash report: पायलट संघ ने AAIB जांच पर उठाए सवाल, कहा-पायलटों को दोषी मानकर चल रही है जांच
नासा ने बताया है कि जब ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अलग होगा, तब इस प्रक्रिया का सीधा प्रसारण NASA+ पर किया जाएगा। यह लाइव कवरेज अनडॉकिंग के करीब 30 मिनट बाद तक चलेगा। इसके बाद स्पेसएक्स और एक्सिओम स्पेस की वेबसाइट्स पर इस पूरी प्रक्रिया को दिखाया जाएगा जिसमें स्पेसक्राफ्ट का वायुमंडल में जाते हुए और समुद्र में सुरक्षित लैंडिंग भी लाइव देखा जा सकेगा।