भारत और चीन के बीच 9 अप्रैल को 11वें दौर की बातचीत, बॉर्डर पर तनाव कम करने के लिए होगी चर्चा

भारत और चीन के बीच 9 अप्रैल को 11वें दौर की बातचीत होगी। इस दौरान दोनों देशों के कॉर्प्स कमांडर्स पूर्वी लद्दाख में सीमा पर तनाव कम करने के लिए चर्चा करेंगे। यह बातचीत भारतीय क्षेत्र में चुंशूल में होगी। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2021 11:17 AM IST

नई दिल्ली. भारत और चीन के बीच 9 अप्रैल को 11वें दौर की बातचीत होगी। इस दौरान दोनों देशों के कॉर्प्स कमांडर्स पूर्वी लद्दाख में सीमा पर तनाव कम करने के लिए चर्चा करेंगे। यह बातचीत भारतीय क्षेत्र में चुंशूल में होगी। 

इससे पहले फरवरी में दोनों देशों के बीच 10वें दौर की बातचीत हुई थी। यह चीनी क्षेत्र मोल्डो में हुई थी। यह बैठक 16 घंटे चली थी, लेकिन गोगरा, हॉट स्प्रिंग, गलवान और देपसांग से सेना हटाने को लेकर बात नहीं बनी थी। 

Latest Videos

9वें दौर की बातचीत के बाद दोनों सेनाएं हटी थीं पीछे
भारत और चीन की सेनाएं पिछले साल मई से आमने सामने हैं। इस साल फरवरी में दोनों देशों के बीच समझौता हुआ था। इसके मुताबिक, पैंगोंग में चीन की सेना फिंगर 8 के पूर्व में अपनी पहले की स्थिति में लौट गई है। जबकि भारत की सेना फिंगर 3 के पास अपनी स्थाई पोस्ट धन सिंह पर लौट आई। इन क्षेत्रों से सेना हटने के बाद विवादित  गोगरा, हॉट स्प्रिंग, गलवान और देपसांग पर बातचीत होनी है। 

पिछले साल मई से जारी है विवाद
दोनों देशों के बीच पिछले साल 5 मई को पैंगोंग झील क्षेत्र में हिंसक संघर्ष के बाद सैन्य गतिरोध शुरू हुआ था। इसके बाद 15 जून को दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी। गलवान में हुई इस हिंसा में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। बताया जाता है कि इस झड़प में चीन के 40 से ज्यादा सैनिक मारे गए। लेकिन चीन ने आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया। लेकिन बाद में चीन ने 4 सैनिकों की मौत की बात स्वीकारी थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
Jammu and Kashmir और Haryana Election Result के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi, जश्न का दिखा माहौल
'कांग्रेस के लिए लोगों ने लगाया नो एंट्री का बोर्ड' Haryana Election Result के बाद PM Modi ने सुनाया
Haryana Chunav Result : BJP की जीत के बाद क्या बोले नायब सैनी, किसे दिया क्रेडिट
पहले ही चुनाव में विनेश फोगाट को मिली बंपर जीत, चुनावी अखाड़े में विरोधियों को दे दी पटखनी