सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने दावा किया है कि भारत में बने टीके फाइजर और मॉडर्ना की तुलना में कोरोना के खिलाफ अधिक सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं।
नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने बुधवार को दावा किया कि भारत में बने कोविड -19 टीकों ने फाइजर और मॉडर्ना जैसे टीकों की तुलना में कोरोना वायरस संक्रमण से अधिक सुरक्षा प्रदान की है।
एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए पूनावाला ने कहा कि कोविड -19 टीके जो भारत में बने हैं, फाइजर और मॉडर्ना जैसे एमआरएनए टीकों की तुलना में बीमारी से अधिक सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। यह अच्छा हुआ कि फाइजर और मॉडर्ना जैसे टीकों का भारत में इस्तेमाल नहीं हुआ।
क्योंकि अमेरिका और अन्य जिन देशों के लोगों को ये टीके लगे थे वहां दूसरे और तीसरे बूस्टर डोज के बाद भी लोग कोरोना से संक्रमित हुए। कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन देशों में मामले सामने आए थे क्योंकि वे वायरल संक्रमण के खिलाफ अच्छी सुरक्षा प्रदान नहीं कर रहे थे। वहीं, भारत में ऐसी स्थिति नहीं है। हमारे टीकों ने कोरोना के खिलाफ अधिक सुरक्षा दी है।
80 से अधिक देशों में हुआ कोविशील्ड वैक्सीन का निर्यात
कोविशील्ड वैक्सीन के निर्यात के बारे में पूछे जाने पर SII के सीईओ ने कहा कि भारत अब तक 80 से अधिक देशों को इसका निर्यात कर चुका है। उन्होंने कहा कि हमने अब तक 80 से अधिक देशों में कोविशील्ड का निर्यात किया है। 10 करोड़ खुराक का निर्यात किया गया है। अब, घटते मामलों के कारण कोविड के टीके की मांग कम हो गई है।
यह भी पढ़ें- COVID-19 UPDATE: नए वेरिएंट XE की एंट्री के बाद भी संक्रमण कंट्रोल में, सिर्फ 790+ नए केस मिले
टीका का दाम घटाकर किया था 225 रुपए
पिछले हफ्ते, पूनावाला ने एक ट्वीट में कहा था कि सीरम इंस्टीट्यूट ने इस संबंध में केंद्र सरकार से परामर्श के बाद निजी अस्पतालों के लिए कोविड -19 टीका की कीमत 600 रुपए से घटाकर 225 रुपए करने का फैसला किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की घोषणा के बाद यह बयान आया था। केंद्र सरकार ने कहा था कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को 10 अप्रैल से निजी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 टीकों की एहतियाती खुराक उपलब्ध होगी। बता दें कि भारत में सरकार की ओर से लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कोविशील्ड और कोवैक्सिन टीके लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- भारत में सबसे ज्यादा फिटनेस फ्रीक, एक साल में 24 फीसदी लोगों ने जॉइन किया जिम, फ्रांस इस मामले में सबसे पीछे