यूक्रेन में रूसी गोलीबारी में मारे गए भारतीय मेडिकल स्टूडेंट नवीन शेखरप्पा का शव सोमवार को पहुंचेगा बेंगलुरू

21 वर्षीय भारतीय स्टूडेंट नवीन शेरखरप्पा, कर्नाटक के हावेरी जिले (Haveri district) का रहने वाला था। खार्किव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी (Kharkiv National Medical University) में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। 

बेंगलुरू। यूक्रेन (Ukraine) में मारे गए भारत के मेडिकल छात्र (Indian Medical Student) नवीन शेरखप्पा (Naveen Shekharappa) का शव सोमवार को कर्नाटक के बेंगलुरू स्थित उनके घर पहुंचेगा। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बताया कि यूक्रेन में मारे गए मेडिकल छात्र नवीन शेखरप्पा का शव 21 मार्च को कर्नाटक के बेंगलुरु में उनके घर पहुंचेगा। बीते दिनों शेरखप्पा की गोलाबारी में मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि रूस के हमले में यह हादसा हुआ था।

हावेरी का रहने वाला था शेखरप्पा

Latest Videos

21 वर्षीय भारतीय स्टूडेंट नवीन शेरखरप्पा, कर्नाटक के हावेरी जिले (Haveri district) का रहने वाला था। खार्किव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी (Kharkiv National Medical University) में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। वह कथित तौर पर खाना खरीदने के लिए कतार में खड़ा था, जब वह 1 मार्च को यूक्रेन के खार्किव में रूसी गोलाबारी में मारा गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि रूसियों ने पास की एक सरकारी इमारत को उड़ा दिया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद नवीन के चचेरे भाई शिवकुमार ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से बात की थी। विदेश मंत्रालय की तरफ से उन्हें बताया कि नवीन किराने का कुछ सामान लेने गया था, इसी दौरान मिसाइल अटैक की चपेट में आ गया। परिजनों ने पूछा कि क्या उसका शव मिल सकता है, इस पर विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया कि यह वॉर जोन का मामला है। हमने शव को कब्जे में ले लिया है और अपनी तरफ से सभी संभव प्रयास कर रहे हैं। जैसे ही संभव होता है, हम इसे भारत लाएंगे। परिजनों ने पूछा कि क्या यह जानकारी 100 फीसदी सही है कि मृतक नवीन ही है। इस पर बताया गया था कि स्टूडेंट कॉन्ट्रैक्टर ने और नवीन के दोस्तों ने भी इसकी पुष्टि की थी।  

रूस ने दिया जांच का आश्वासन

भारतीय छात्र की यूक्रेन-रूस युद्ध में गोलाबारी के दौरा हुई मौत के मामले में रूस ने कहा है कि वह भारतीय मेडिकल छात्र की मौत की जांच करेगा। उधर, भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा था कि उनकी मौत के हालात बिल्कुल स्पष्ट नहीं हैं।

Russia Ukraine War

24 फरवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया था। इसके बाद रूस की सेना ने यूक्रेन पर हवाई हमले शुरू कर दिए। इन हमलों बाद यूक्रेन की राजधानी कीव(Kyiv) के अलावा खार्किव, मारियुपोल और ओडेसा (Kharkiv, Mariupol and Odessa) सहित कई शहरों में बर्बादी के निशां ही केवल दिख रहे।

यह भी पढ़ें:

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने दिया येरूशलम में पुतिन के मिलने का प्रस्ताव, बोले-नफ्ताली बेनेट करें मध्यस्थता

रूस की ये कैसी नैतिकता: महिलाओं और बच्चों पर सैनिकों ने बरसाई गोलियां, बच्चा समेत सात महिलाओं की मौत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नागा साधुओं के 17 श्रृंगार का एकदम LIVE नजारा, अमृत स्नान का अलौकिक वीडियो
Mahakumbh 2025 LIVE | प्रयागराज में मकर संक्रांति पर पहले अमृत स्नान की भव्यता का जश्न
खो खो वर्ल्ड कप 2025: भारत की नेपाल पर जीत के 5 शानदार मोमेंट, देखें हाइलाइट्स
महाकुंभ 2025 का माहौल: विदेशियों ने भी लगाया 'बम बम भोले' का जयकारा #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: सनातन परंपरा की ताकत, नाचने-गाने लगे विदेशी