रिटायर्ड वाइस एडमिरल एसएच शर्मा का निधन, 1971 के युद्ध में ईस्टर्न फ्लीट में संभाला था मोर्चा

अधिकारियों ने बताया कि शर्मा पिछले दिसंबर में 99 वर्ष के हो गए थे। 1971 के युद्ध के दौरान पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग थे। 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था, जिससे बांग्लादेश का निर्माण हुआ था।

भुवनेश्वर. पाकिस्तान के खिलाफ 1971 ( 1971 Indo-Pak war ) में हुए युद्ध के हीरो वाइस एडमिरल एसएच शर्मा (Vice Admiral S H Sarma) का 100 साल की उम्र में निधन हो गया। सोमवार को भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। 1971 युद्ध में शर्मा ईस्टर्न फ्लीट के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग थे। उनके निधन पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट कर शोक जताया। 

अधिकारियों ने बताया कि शर्मा पिछले दिसंबर में 99 वर्ष के हो गए थे। 1971 के युद्ध के दौरान पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग थे। 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था, जिससे बांग्लादेश का निर्माण हुआ था। अधिकारियों ने कहा कि शर्मा ने पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में भी काम किया। वहीं ओडिशा के सीएम ने शर्मा के निधन पर शोक जताते हुए कहा- ओडिशा के महान सपूतों में से एक वाइस एडमिरल एसएच शर्मा के निधन की खबर से शोकसंतप्त हूं। उनके परिवार ने एक बयान जारी कर कहा कि उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके निवास पर लाया जाएगा जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। अंतिम संस्कार पांच जनवरी को किया जाएगा।

Latest Videos

वाइस एडमिरल शर्मा ने बीते एक दिसंबर को ही अपनी सौंवीं जन्मतिथि मनाई थी। हालांकि नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि उस दिन वह 99 वर्ष के हुए थे। हाल ही में उन्होंने दिल्ली में आजादी के अमृत महोत्सव समारोह में भी भाग लिया था।
 

इसे भी पढे़ं- Arvind Kejriwal के बाद Manoj Tiwari भी कोविड पॉजिटिव, केजरीवाल ने देहरादून में चुनावी रैली को किया था संबोधित
 Uttrakhand Election 2022: कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी मीटिंग आज, प्रत्याशियों की पहली सूची आ सकती है
Assembly Election: अब उत्तराखंड में भी ‘एक परिवार एक टिकट’ फॉर्मूला लागू करेगी कांग्रेस, इन नेताओं को झटका लगा


 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News