वाराणसी पहुंचते ही वर्क मोड में PM मोदी, योगी आदित्यनाथ के साथ किया शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण

Published : Feb 23, 2024, 06:18 AM ISTUpdated : Feb 23, 2024, 12:38 PM IST
MODI IN VARANASI

सार

पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आधी रात को शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग पहुंचे। जब वो वहां पहुंचे तो प्रधानमंत्री ने बच्चों, गृहिणियों और पुरुषों को अपने घरों के बाहर या अपनी छतों पर आते हुए पाया।

पीएम मोदी का यूपी दौरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (22 फरवरी) रात शाम वाराणसी पहुंचे। इसके बाद वो आज यानी शुक्रवार (23 फरवरी) को कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान वो सार्वजनिक बैठकों को संबोधित किया। बता दें कि पीएम मोदी गुजरात में लंबे और व्यस्त दिन के बाद अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे। हालांकि, अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद वो रात को लगभग 11 बजे शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण करने गए। निरीक्षण के वक्त पीएम मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है।

 

 

पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आधी रात को शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग पहुंचे। जब वो वहां पहुंचे तो प्रधानमंत्री ने बच्चों, गृहिणियों और पुरुषों को अपने घरों के बाहर या अपनी छतों पर आते हुए पाया। प्रधानमंत्री ने भी उनकी ओर हाथ हिलाया। शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग को बनाने में कुल 360 रुपये की लागत आई है।

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा

  • आज 23 फरवरी को पीएम मोदी वाराणसी के BHU के स्वतंत्रता सभागार में संसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लि.ा। सुबह 11:15 बजे प्रधानमंत्री संत गुरु रविदास जन्मस्थली पर पूजा और दर्शन किया।
  • प्रधानमंत्री 11:30 बजे संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक सार्वजनिक समारोह में भाग लिया और मूर्ति का अनावरण किया।
  • दोपहर करीब 1:30 बजे प्रधानमंत्री वाराणसी के करखियांव स्थित UPSIDA एग्रो पार्क में बनी बनासकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड की दुग्ध प्रसंस्करण इकाई बनास काशी संकुल का दौरा करेंगे।
  • एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री वाराणसी में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने अमूल को दिया टारगेट, जल्द से जल्द बनना है दुनिया की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी

PREV

Recommended Stories

SIR पर बहस, वोट चोरी या BLO मौतों पर महाभारत-लोकसभा में आज क्या बड़ा होने वाला है?
हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा