
पीएम मोदी का यूपी दौरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (22 फरवरी) रात शाम वाराणसी पहुंचे। इसके बाद वो आज यानी शुक्रवार (23 फरवरी) को कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान वो सार्वजनिक बैठकों को संबोधित किया। बता दें कि पीएम मोदी गुजरात में लंबे और व्यस्त दिन के बाद अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे। हालांकि, अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद वो रात को लगभग 11 बजे शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण करने गए। निरीक्षण के वक्त पीएम मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है।
पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आधी रात को शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग पहुंचे। जब वो वहां पहुंचे तो प्रधानमंत्री ने बच्चों, गृहिणियों और पुरुषों को अपने घरों के बाहर या अपनी छतों पर आते हुए पाया। प्रधानमंत्री ने भी उनकी ओर हाथ हिलाया। शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग को बनाने में कुल 360 रुपये की लागत आई है।
पीएम मोदी का वाराणसी दौरा
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने अमूल को दिया टारगेट, जल्द से जल्द बनना है दुनिया की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.