Good News: दिल्ली में 1200 बेड वाला 75 कोविड केयर कोच, जानिए किस राज्य में कितने कोच तैनात

इंडियन रेलवे ने महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद अब मध्य प्रदेश में भी 20 ‘कोविड केयर कोच’ तैनात कर दिए हैं। रविवार से एमपी में सभी 20 कोच काम करना शुरू कर देंगे। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, भोपाल, मध्य प्रदेश में भारतीय रेल द्वारा, 20 कोविड केयर कोचेस की व्यवस्था की गयी है, जिसमें 320 बेड होंगे। ये कोचेस 25 अप्रैल से पूरी तरह कार्य करना आरंभ कर देंगे। 
 

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे ने महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद अब मध्य प्रदेश में भी 20 ‘कोविड केयर कोच’ तैनात कर दिए हैं। रविवार से एमपी में सभी 20 कोच काम करना शुरू कर देंगे। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “भोपाल, मध्य प्रदेश में भारतीय रेल द्वारा, 20 कोविड केयर कोचेस की व्यवस्था की गयी है, जिसमें 320 बेड होंगे। ये कोचेस 25 अप्रैल से पूरी तरह कार्य करना आरंभ कर देंगे।” 

रेल मंत्री ने अपने इस ट्वीट के साथ वीडियो में इन कोचों को दिखाया है। 

Latest Videos

रेलवे के पास 3,816 कोविड केयर कोच

रेलवे के पास कुल 3,816 ‘कोविड केयर कोच’ हैं। एक कोच में 16 मरीजों को रखा जा सकता है। रेलवे ने महाराष्ट्र को नंदूरबार स्टेशन पर 21 कोच उपलब्ध कराए हैं। फिलहाल केवल 32 कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा गया है। 

दिल्ली सरकार को 75 ‘कोविड केयर कोच’ अर्थात 1,200 बेड उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें शकूरबस्ती पर 50 और आनंद विहार स्टेशन पर 25 ‘कोविड केयर कोच’ खड़े हैं। हालांकि, अभी तक इनमें किसी भी कोरोना संक्रमित को नहीं रखा गया है।  

सुविधाओं से लैस हैं कोविड केयर कोच

कोविड केयर कोच में रेलवे ने मरीजों की सुविधा के लिए तमाम व्यवस्थाएं की हैं। मौसम के हिसाब से कोच के अंदर गर्मी न लगे इसका विशेष खयाल रखा गया है और उनमें कूलर लगाए गए हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर, डस्टबिन आदि की सुविधाएं भी दी गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज