भगवान राम के नाम जल्द दौडे़गी 'रामायण एक्सप्रेस'; ट्रेन में बजेंगे भजन होगी पूजा पाठ की सुविधा

इस ट्रेन के फीचर सुन बुजुर्गों खासतौर पर तीर्थ यात्राओं के शौकीन लोगों को खुशी मिल सकती है। ट्रेन का सफर लोगों के लिए काफी रोमांचक होने वाला है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2020 1:16 PM IST / Updated: Feb 14 2020, 06:48 PM IST

नई दिल्ली. ट्रेन का सफर लोगों के लिए हमेशा यादगार होता है। ट्रेनों से लोग दूर-दराज के सफर के लिए यात्रा करते हैं। कई बार लोग तीर्थयात्रा या मंदिरों और एतिहासिक स्थानों पर घूमने जाने के लिए ट्रेन से सफर करते हैं। पर कैसा हो अगर ट्रेन में ही तीर्थयात्रा जैसा आनंद मिले? जी हां जल्द ही देश में एक ऐसी ट्रेन चलने वाली है जिसमें मंदिर, पूजा पाठ से लेकर भजन कीर्तन तक की सुविधा मौजूद होगी।  

जल्द ये ट्रेन लॉन्च होने जा रही है जिसकी थीम रामायण पर आधारित है। ट्रेन के भीतर का इंटीरियर रामायण की घटना पर आधारित होगा। यात्रा के दौरान ट्रेन में भजन बजेंगे। इस ट्रेन का नाम रामायण एक्सप्रेस है जो भगवान राम से जुड़े तीर्थस्थानों की यात्रा करवाएगी। रामायण एक्सप्रेस को 10 मार्च के बाद चल सकती है।

Latest Videos

होली के बाद ट्रेन शुरू होने की उम्मीद

आईआरसीटी इसके कार्यक्रम और पैकेज पर विचार कर रहा है और होली के बाद ट्रेन शुरू होने की उम्मीद है। इससे पहले रेलवे भगवान राम के नाम पर एक विशेष ट्रेन चलाती थी जो उनसे संबंधित स्थानों तक जाती थी। 'श्री रामायण एक्सप्रेस' की सेवा 14 नवंबर से शुरू हुई थी जिसमें एक बार में 800 यात्री सफर कर सकते हैं।

इन जगहों पर करवाएगी यात्रा

इसके दायरे में आने वाले रामायण सर्किट के स्थानों में नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुरी, वाराणसी, प्रयाग, श्रंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी, अयोध्या और रामेश्वरम शामिल हैं। नई रामायण एक्सप्रेस का यात्रा कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है।

इस ट्रेन के फीचर सुन बुजुर्गों खासतौर पर तीर्थ यात्राओं के शौकीन लोगों को खुशी मिल सकती है। ट्रेन का सफर लोगों के लिए काफी रोमांचक होने वाला है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप