Indian Railways Big Announcement: होली मनाने जाना है घर, चलाई गईं 400 स्पेशल ट्रेनें

Published : Mar 11, 2025, 12:54 PM IST
North-Central-Railway-to-operate-over-13000-trains-for-Prayagraj-Mahakumbh-2025

सार

Holi special trains: होली पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने 400 से ज़्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है, जिनमें वंदे भारत भी शामिल हैं। अब टिकट मिलना होगा आसान!

Indian Railways Big Announcement: क्या आप होली का त्योहार मनाने अपने घर जाना चाहते हैं और ट्रेन की टिकट नहीं मिल रही? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए है। यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ी घोषणा की है।

उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने होली को लेकर ट्रेनों में चल रही भीड़ को देखते हुए 400 से अधिक होली स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इनमें वंदे भारत ट्रेनें (Vande Bharat trains) भी शामिल हैं। इसके अलावा यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए क्षेत्रीय रेलवे ने नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े हैं।

उत्तर रेलवे ने उपलब्ध कराए 3 लाख अतिरिक्त सीट

होली सीजन के लिए उत्तर रेलवे ने करीब 3,00,000 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध कराए हैं। इससे यात्रियों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित हुई है। उत्तर रेलवे द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 404 होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं। ये ट्रेनें पटना, दानापुर, लखनऊ, सोगरिया, मालदा टाउन, गोरखपुर, गया, अमृतसर, हावड़ा, धनबाद, पुणे और हैदराबाद जैसे प्रमुख डेस्टिनेशन को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों पर चल रहीं हैं।

नई दिल्ली से पटना के बीच चल रही वंदे भारत ट्रेन

उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली से पटना जंक्शन के बीच एक वंदे भारत एक्सप्रेस को होली स्पेशल के रूप में चलाया है। यह ट्रेन 998 किलोमीटर की दूरी मात्र 11 घंटा 40 मिनट में पूरी करती है। यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन 20 मार्च तक सेवा देगी।

उत्तर रेलवे के CPRO हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया है कि इस साल उत्तर रेलवे द्वारा 404 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं। यह संख्या 2023 और 2024 की तुलना में बहुत अधिक है। बता दें कि विशेष ट्रेनें दो कैटेगरी की होती हैं। घोषित विशेष ट्रेनें और मांग होने पर शुरू की गई ट्रेनें (TOD)। घोषित विशेष ट्रेनों में स्लीपर क्लास और एसी डिब्बे जैसे आरक्षित कोच शामिल हैं, जबकि TOD ट्रेनें अनारक्षित सामान्य श्रेणी की ट्रेनें हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

नवजात बच्चे का कटा सिर मुंह में दबाए घूमता मिला आवारा कुत्ता, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी का मामला
Bhairav Battalion बनेगा दुश्मनों का काल, ड्रोन ऑपरेटरों के साथ भारतीय सेना तैयार