रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर: टिकट की कीमतें बढ़ीं, जानें कब से होगा लागू, कितना ज्यादा देना होगा किराया

Published : Jun 24, 2025, 02:48 PM ISTUpdated : Jun 24, 2025, 03:01 PM IST
train

सार

1 जुलाई 2025 से रेल टिकट के दाम बढ़ेंगे। एसी और नॉन-एसी दोनों श्रेणियों में बढ़ोतरी होगी, लेकिन उपनगरीय और कुछ सेकंड क्लास टिकटों की कीमतें समान रहेंगी।

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय रेलवे यात्री ट्रेन के टिकटों की कीमत बढ़ाने जा रही है। TOI की रिपोर्ट के अनुसार 1 जुलाई 2025 से बढ़ी हुई कीमतें लागू हो जाएंगी। नॉन एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्री किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। AC क्लास के किराये में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी।

यहां ध्यान देने वाली बात है कि उपनगरीय टिकट की कीमत नहीं बढ़ाई गई है। 500km तक सेकंड क्लास में यात्रा के लिए जरूरी टिकट के दाम भी नहीं बढ़ेंगे। सेकंड क्लास में दूरी 500km से अधिक हुई तो 0.5 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से टिकट की कीमत बढ़ेगी। मंथली या सीजन टिकट की कीमत नहीं बढ़ाई गई है।

ट्रेन टिकट के दाम बढ़ने पर कितना ज्यादा देना होगा किराया

रेलवे नॉन एसी टिकट के किराये में 1 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाने जा रही है। पटना से नई दिल्ली के बीच की दूरी करीब 1000 किलोमीटर है। अगर आप नॉन एसी क्लास का टिकट लेते हैं तो आपको 10 रुपए अधिक देना होगा। एसी क्लास के टिकट के दाम में 2 पैसा प्रति किलोमीटर वृद्धि हुई है। अगर आप पटना से दिल्ली जाने के लिए एसी क्लास का टिकट लेते हैं तो 20 रुपए ज्यादा देना होगा। इसी तरह दूसरे जगहों के लिए टिकट की कीमत में हुई वृद्धि दूरी के आधार पर तय होगी।

1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट के लिए आधार अनिवार्य

इस महीने की शुरुआत में रेलवे ने घोषणा की थी कि 1 जुलाई 2025 से तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य है। 10 जून 2025 को रेल मंत्रालय ने सभी रेलवे जोन को सूचित किया कि इस नई आवश्यकता का उद्देश्य "यह सुनिश्चित करना है कि तत्काल योजना का लाभ आम अंतिम यूजर को मिले।"

रेलवे ने बताया था कि 1 जुलाई 2025 से तत्काल योजना के तहत टिकट केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ताओं द्वारा IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम) की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से बुक किए जा सकेंगे। मंत्रालय ने यह भी घोषणा की है कि 15 जुलाई 2025 से यात्रियों को तत्काल टिकट बुक करते समय आधार-आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण (OTP authentication) का एक अतिरिक्त चरण पूरा करना होगा।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग