10 से 35 रूपए किराया बढ़ा सकता है इंडियन रेलवे, जानें किस लिए किराए में बढ़ोत्तरी की है तैयारी

Published : Sep 28, 2020, 09:49 PM IST
10 से 35 रूपए किराया बढ़ा सकता है इंडियन रेलवे, जानें किस लिए किराए में बढ़ोत्तरी की है तैयारी

सार

स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए इंडियन रेलवे अब अपने किराए में वृद्धि करने की योजना बना रहा है। बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशनों को हाईटेक बनाने के लिए रेलवे 10 से 35 रूपए किराए में वृद्धि करने की तैयारी कर रहा है। 

नई दिल्ली. स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए इंडियन रेलवे अब अपने किराए में वृद्धि करने की योजना बना रहा है। बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशनों को हाईटेक बनाने के लिए रेलवे 10 से 35 रूपए किराए में वृद्धि करने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक यह प्रस्ताव का हिस्सा है जिसे रेलवे अंतिम रूप दे रहा है। इस प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

सूत्रों की मानें तो उपयोग शुल्क श्रेणी के मुताबिक अलग-अलग होगा। यह दस रुपये से लेकर एसी प्रथम श्रेणी के यात्रियों के लिए 35 रुपये तक हो सकता है। रेलवे ने पहले स्पष्ट किया था कि उपयोग शुल्क केवल उन स्टेशनों के लिए लिया जाएगा जिनका पुनर्विकास किया जा रहा है और जहां यात्रियों की संख्या अधिक होती है। रेलवे ने पहले सी ये साफ़ कहा था कि देश भर में कुल सात हजार स्टेशनों में से करीब 700 से 1000 स्टेशन इस श्रेणी में आते हैं। उपयोग शुल्क विभिन्न हवाई अड्डों पर लिया जाता है और हर शहर में अलग-अलग दर होती है।

उपयोग शुल्क का मामला विचाराधीन: रेलवे 
रेल मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया, 'उपयोग शुल्क आवश्यक रूप से एक छोटी राशि है जिसका इस्तेमाल रेलवे स्टेशनों पर सभी यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने में किया जाता है।' प्रवक्ता ने बताया कि मामला विचाराधीन है और उपयोग शुल्क की राशि के बारे में अभी अंतिम निर्णय नहीं किया गया है। उन्होंने कहा एक चीज निश्चित है कि ये उपयोग शुल्क न्यूनतम होंगे और यात्रियों के लिए कठिन नहीं होंगे। रेलवे बोर्ड के सीईओ वीके यादव ने 17 सितंबर को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि रेलवे सभी सात हजार स्टेशनों पर उपयोग शुल्क नहीं लेगा, लेकिन अगले पांच साल तक यात्रियों की ज्यादा संख्या वाले बड़े स्टेशनों पर यह शुल्क लिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि केंद्र स्टेशनों के लिए जल्द ही उपयोग शुल्क के बारे में अधिसूचना जारी करेगा।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ईरान एयरस्पेस बंद का बड़ा असर: एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट प्रभावित-जानें विकल्प
मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा