Indian Railway New Offer: अब ट्रेन के स्लीपर कोच में भी मिलेंगे तकिया-चादर लेकिन...!

Published : Dec 01, 2025, 09:43 AM IST
Indian Railway New Offer: अब ट्रेन के स्लीपर कोच में भी मिलेंगे तकिया-चादर लेकिन...!

सार

दक्षिण रेलवे अब नॉन-AC स्लीपर यात्रियों को भी ₹50 में तकिया और बेडशीट देगा। यह सुविधा 1 जनवरी से 10 ट्रेनों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू होगी। अब तक यह सुविधा सिर्फ AC कोच में ही उपलब्ध थी।

नई दिल्ली: अब तक रेलवे सिर्फ AC कोच के यात्रियों को ही बिस्तर, तकिया और चादर देता था। लेकिन अब नॉन-AC स्लीपर कोच के यात्री भी यह सुविधा ले सकते हैं। दक्षिण रेलवे ने 1 जनवरी से नॉन-AC स्लीपर कोच के यात्रियों को 50 रुपये के तय किराए पर तकिया और बेडशीट देने का फैसला किया है।

यह योजना शुरू में 10 ट्रेनों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू होगी

चेन्नई-मंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस और चेन्नई एग्मोर-मंगलुरु एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनों में यह योजना शुरुआती दौर में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू होगी। इसकी सफलता को देखते हुए इसे बाकी ट्रेनों में भी लागू करने का प्लान है। दक्षिण रेलवे की इस कोशिश से बारिश और सर्दियों के मौसम में नॉन-AC स्लीपर कोच में सफर करने वाले यात्रियों को काफी आसानी होगी।

अब तक सिर्फ AC स्लीपर कोच में ही बेडशीट और तकिया मिलता था

अब तक सिर्फ AC स्लीपर कोच में सफर करने वालों को ही बेडशीट और तकिया की सुविधा मिलती थी। लेकिन, उन्हें यह सुविधा बिना किसी चार्ज के दी जाती है। यह पहली बार है जब नॉन-स्लीपर कोच के यात्रियों के लिए तकिया और चादर की सुविधा शुरू की जा रही है।

ट्रेन के स्लीपर कोच में तकिए और बेडशीट के लिए कितना चार्ज लगेगा?

कवर वाले तकिये और बेडशीट के लिए 50 रुपये का किराया लगेगा। वहीं, सिर्फ बेडशीट के लिए 20 रुपये और कवर वाले तकिये के लिए 30 रुपये देने होंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर: राष्ट्रपति भवन में 5 खास मोमेंट्स की PHOTOS
हैदराबाद हाउस में पुतिन-मोदी की बाइलेटरल मीटिंग, क्या होंगे बड़े समझौते? देंखे आकर्षक तस्वीर