
नई दिल्ली: अब तक रेलवे सिर्फ AC कोच के यात्रियों को ही बिस्तर, तकिया और चादर देता था। लेकिन अब नॉन-AC स्लीपर कोच के यात्री भी यह सुविधा ले सकते हैं। दक्षिण रेलवे ने 1 जनवरी से नॉन-AC स्लीपर कोच के यात्रियों को 50 रुपये के तय किराए पर तकिया और बेडशीट देने का फैसला किया है।
चेन्नई-मंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस और चेन्नई एग्मोर-मंगलुरु एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनों में यह योजना शुरुआती दौर में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू होगी। इसकी सफलता को देखते हुए इसे बाकी ट्रेनों में भी लागू करने का प्लान है। दक्षिण रेलवे की इस कोशिश से बारिश और सर्दियों के मौसम में नॉन-AC स्लीपर कोच में सफर करने वाले यात्रियों को काफी आसानी होगी।
अब तक सिर्फ AC स्लीपर कोच में सफर करने वालों को ही बेडशीट और तकिया की सुविधा मिलती थी। लेकिन, उन्हें यह सुविधा बिना किसी चार्ज के दी जाती है। यह पहली बार है जब नॉन-स्लीपर कोच के यात्रियों के लिए तकिया और चादर की सुविधा शुरू की जा रही है।
कवर वाले तकिये और बेडशीट के लिए 50 रुपये का किराया लगेगा। वहीं, सिर्फ बेडशीट के लिए 20 रुपये और कवर वाले तकिये के लिए 30 रुपये देने होंगे।