Indian Railways Offer: 6 महीने तक ट्रेन टिकट पर 3% की छूट, लेकिन बुक यहां से करना होगा...

Published : Dec 30, 2025, 06:44 PM IST
Indian Railways Offer: 6 महीने तक ट्रेन टिकट पर 3% की छूट, लेकिन बुक यहां से करना होगा...

सार

रेल मंत्रालय RailOne ऐप पर अनारक्षित टिकटों की डिजिटल बुकिंग पर 3% की छूट देगा। यह ऑफर 14 जनवरी से 14 जुलाई तक सभी डिजिटल पेमेंट मोड पर लागू होगा। इसका उद्देश्य डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना है।

नई दिल्ली: रेल मंत्रालय ने RailOne ऐप के जरिए किसी भी डिजिटल पेमेंट मोड का इस्तेमाल करके बुक किए गए अनरिजर्व्ड ट्रेन टिकटों पर 3% की छूट का ऐलान किया है। यह ऑफर 14 जनवरी से 14 जुलाई तक, यानी छह महीने के लिए मिलेगा। फिलहाल, यात्रियों को 3% का कैशबैक सिर्फ तब मिलता है, जब वे RailOne ऐप पर आर-वॉलेट पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करके अनरिजर्व्ड टिकट बुक करते हैं।

30 दिसंबर को मंत्रालय ने सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) को एक पत्र भेजकर इस बढ़े हुए इंसेंटिव का ऐलान किया और जरूरी सॉफ्टवेयर बदलाव करने का निर्देश दिया। पत्र में कहा गया है, "डिजिटल बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए, RailOne ऐप पर सभी डिजिटल पेमेंट तरीकों से अनरिजर्व्ड टिकट बुक करने पर 3% की छूट देने का फैसला किया गया है।"

छह महीने तक मिलेगी छूट

इसमें कहा गया है, "3% छूट का यह प्रस्ताव 14 जनवरी से 14 जुलाई तक लागू रहेगा। आगे की समीक्षा के लिए CRIS मई में इस प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया देगा।" पत्र में यह भी साफ किया गया है कि RailOne ऐप पर आर-वॉलेट के जरिए बुकिंग पर मौजूदा 3% कैशबैक जारी रहेगा।

एक अधिकारी ने बताया, "मौजूदा सिस्टम में, RailOne ऐप पर अनरिजर्व्ड टिकट खरीदकर आर-वॉलेट से पेमेंट करने वाले यात्रियों को 3% कैशबैक दिया जाता है। लेकिन, नए ऑफर में, RailOne पर किसी भी डिजिटल पेमेंट मोड से अनरिजर्व्ड टिकट खरीदने वालों को 3% की छूट दी जाएगी।" उन्होंने यह भी साफ किया कि यह ऑफर किसी दूसरे ऑनलाइन अनरिजर्व्ड टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rule Change 1 January 2026 : UPI पेमेंट से LPG की कीमतों तक, बदल जाएंगे ये 7 नियम
2025 की वो 7 घटनाएं जिन्हें ताउम्र नहीं भुला पाएंगे 140 करोड़ भारतीय