दिवाली-छठ स्पेशल ट्रेन: क्या है आपके शहर का रूट? 4 नवम्बर के ट्रेनों की लिस्ट
दिवाली और छठ पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने 194 स्पेशल ट्रेनों के 1516 फेरे चलाने का फैसला किया है। 4 नवंबर से शुरू हो रही इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखें।
Dheerendra Gopal | Published : Nov 3, 2024 3:21 PM IST / Updated: Nov 03 2024, 08:55 PM IST
Special Trians for Diwali and Chhath: दीपावली और छठ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 194 स्पेशल ट्रेनों के 1516 फेरे लगवाने का निर्णय लिया है। 4 नवम्बर का 36 स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है। यह ट्रेन पिछले साल की अपेक्षा काफी अधिक हैं। पिछले साल 147 स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी जोकि पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्र से या इससे होकर गुजरी थीं।
देखिए 4 नवम्बर को चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट...
उत्तराखंड से/होकर चलाई जा रही विशेष गाड़ियों का डिटेल
05097 टनकपुर-दौराई स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।
05055 लालकुआँ-वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।
उत्तर प्रदेश से/होकर चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों का डिटेल:
09044 गोरखपुर-दहानू रोड स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।
04497 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।
04824 मऊ-जोधपुर स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।
04037 आजमगढ़-दिल्ली स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।
01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।
01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।
01416 गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।
05741 गोमतीनगर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।
05054 बांद्रा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।
05018 उधना-मऊ स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।
05016 उधना-मऊ स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।
02588 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।
05051 कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।
04815 जोधपुर-मऊ स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।
09043 बांद्रा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।
04498 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।
04038 दिल्ली-आजमगढ़ स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।
01123 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।
01079 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।
01415 पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।
05742 न्यू जलपाईगुड़ी-गोमतीनगर स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।