Indian Railways ने लिया AC 3E कोच बंद करने का फैसला, जानें यात्रियों पर पड़ेगा कितना असर

रेलवे ने AC 3 इकोनॉमी कोच बंद करने का फैसला किया है। अब यात्री AC 3E कोच का टिकट नहीं खरीद पाएंगे। इन्हें AC-3 कोच से बदला जाएगा। रेलवे ने 14 महीने पहले AC 3E कोच लॉन्च किया था।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 21, 2022 1:49 PM IST / Updated: Nov 21 2022, 07:23 PM IST

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने AC 3 इकोनॉमी कोच का परिचालन बंद करने का फैसला किया है। इसे 14 महीने पहले ही लॉन्च किया गया था। जिन ट्रेनों में AC 3 इकोनॉमी कोच लगे हैं, उनमें इनके बदले सामान्य AC-3 कोच लगाए जाएंगे। 

सितंबर 2021 में AC 3 इकोनॉमी कोच लॉन्च किया गया था। रेलवे ने घोषणा की थी कि AC 3 इकोनॉमी कोच का किराया AC-3 से 6-8 फीसदी कम होगा। रेलवे ने AC 3 इकोनॉमी कोच के लिए रिजर्वेशन बंद कर दिया है। पहले यात्री AC-E कोच में अपने सीट एक अलग कैटेगरी के तहत बुक कर सकते थे। अब एसी 3ई और एसी-3 कोच को जोड़ दिया गया है।

रेलवे ने बताया है कि AC-3E और AC-3 कोचों का मर्जर अगले चार महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। वर्तमान में रेलवे द्वारा 11,277 एसी-3 और 463 एसी 3ई कोचों का परिचालन किया जा रहा है। एसी 3ई कोच की संख्या काफी कम है। इसलिए इस बदलाव से यात्रियों को कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- दिल्ली: मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे से 01:30 बजे तक बंद रहेगा ग्रे लाइन सेक्शन पर मेट्रो का परिचालन

AC-3E कोच में कम था लेग स्पेस
गौरतलब है कि रेलवे ने AC-3E कोच को एक बोगी में अधिक सीट लगाने के उद्धेश्य से डिजाइन किया था। सामान्य AC-3 कोच में 72 सीट होते हैं। वहीं, AC-3E कोच में 83 सीट लगाए गए थे। AC-3E में लेग स्पेस कम था, जिसकी शिकायत यात्री करते थे। 

यह भी पढ़ें- मोरबी पुल हादसाः 140 मौत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, गुजरात हाईकोर्ट से कहा- जांच की निगरानी करें

Share this article
click me!