Vibrant Gujarat Summit: मुकेश अंबानी ने कहा-'असंभव को संभव कर दिखाते हैं भारत के पीएम मोदी'

गुजरात वाइब्रेंट समिट के दौरान भारत के उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा कि पीएम मोदी असंभव को भी संभव कर दिखाते हैं। अंबानी ने कहा कि दुनिया के दूसरे देशों के उनके दोस्त एक सवाल भी करते हैं।

 

Vibrant Gujarat Summit. भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी ने गुजरात वाइब्रेंट ग्लोबल समिट 2024 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। अंबानी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी असंभव को भी संभव कर दिखाने की क्षमता रखते हैं और वे ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के दूसरे देशों के मेरे दोस्त हमेशा यह सवाल करते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है का क्या मतबल होता है। मुकेश अंबानी के अलावा अडानी समूह के गौतम अडानी ने भी पीएम मोदी की तारीफ की है।

मुकेश अंबानी ने की पीएम मोदी की सराहना

Latest Videos

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत के पीएम मोदी असंभव को भी संभव करने वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि रिलायंस एक गुजराती कंपनी थी है और हमेशा रहेगी...रिलायंस ने भारत भर में विश्व स्तरीय संपत्ति और क्षमताएं बनाने में 150 अरब डॉलर यानि 12 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। पिछले 10 वर्षों में इसमें से एक तिहाई से अधिक का निवेश अकेले गुजरात में किया गया है।

 

 

पीएम मोदी का दृष्टिकोण असाधारण: गौतम अडानी

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के दौरान अडानी समूह के चेयरपर्सन गौतम अडानी ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात पीएम मोदी के असाधारण दृष्टिकोण की आश्चर्यजनक अभिव्यक्ति है। इसने देश भर में एक अलख जगाई है। आंदोलन के रूप में हमारे सभी राज्य भारत के औद्योगिक परिदृश्य को मौलिक रूप से फिर से तैयार करने के लिए प्रतिस्पर्धा और सहयोग करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

भारत के पास अवसर की भरमार: संजय मेहरोत्रा

माइक्रोन टेक्नोलॉजी के सीईओ संजय मेहरोत्रा ने कहा कि भारत को सेमीकंडक्टर्स के लिए वैश्विक केंद्र बनाने का पीएम मोदी का दृष्टिकोण भारत के भविष्य के लिए बड़ी आर्थिक गतिविधि होगी। क्योंकि भारत तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। भारत के लिए आगे जबरदस्त अवसर है। वाइब्रेंट गुजरात उन दूरदर्शी विचारों को भी संबोधित करेगा जो सेमीकंडक्टर शक्ति के रूप में भारत के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं।

यह भी पढ़ें

Vibrant Gujarat Summit 2024 Live: 34 देशों के नेताओं का PM मोदी ने किया स्वागत, जानें किसने क्या-क्या कहा?

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts