इंडिगो संकट का 8वां दिन: आज भी 400 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

Published : Dec 09, 2025, 03:49 PM IST
Indigo Flight Crisis

सार

IndiGo Crisis Day 8 Updates: इंडिगो के ऑपरेशन लगातार 8 दिन से प्रभावित है। देशभर में अब तक हजारों फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं, जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सरकार ने कड़े निर्देश दिए हैं, DGCA ने 5% विंटर शेड्यूल काट दिया है। 

IndiGo Flight Chaos Latest Update: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इन दिनों बड़ी मुश्किल में है। पिछले 8 दिनों से लगातार फ्लाइट्स रद्द हो रही हैं और हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि सरकार से लेकर संसद तक इस मुद्दे पर चर्चा हो रही है। पिछले हफ्ते से शुरू हुआ संकट अब तक खत्म नहीं हुआ है। देश के कई बड़े एयरपोर्ट दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और अहमदाबाद, पर हजारों यात्री घंटों फंसे रहे। सिर्फ आज ही 400 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। कुछ एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को रातभर इंतजार करना पड़ा, तो कहीं बैगेज मिलने में घंटों लग गए।

किन शहरों में आज इंडिगो फ्लाइट्स सबसे ज्यादा कैंसिल?

दिल्ली- 152

बेंगलुरु- 121

हैदराबाद- 58

चेन्नई- 41

अहमदाबाद- 16

इंडिगो में आखिर गड़बड़ कहां हुई?

इंडिगो में आई इस समस्या की वजह पायलटों की कमी (Pilot Shortage), नए ड्यूटी टाइम रूल्स (FDTL Phase 2) और इंटरनल प्लानिंग की गड़बड़ी है। नए FDTL रूल्स के मुताबिक, पायलटों को ज्यादा आराम, कम नाइट ड्यूटी और बेहतर ब्रेक देना जरूरी था। लेकिन इंडिगो इस बदलाव की तैयारी नहीं कर पाई। नतीजा शेड्यूल बिगड़ गया और हजारों उड़ानें ठप हो गईं।

एक्शन मोड में सरकार, DGCA ने शेड्यूल 5% काटा

DGCA (Directorate General of Civil Aviation) ने इंडिगो का विंटर शेड्यूल 5% कम कर दिया है। मतलब जब तक हालात नहीं सुधरते हैं, तब तक एयरलाइन कम फ्लाइट्स ही चलाएगी। साथ ही DGCA ने इंडिगो मैनेजमेंट से कड़ा जवाब मांगा है। एयरलाइन को अपना नया शेड्यूल 5 बजे तक जमा करना है। सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने साफ कहा कि 'कोई भी एयरलाइन यात्रियों को परेशान नहीं कर सकती है।' सरकार ने बताया, यात्रियों को ₹750 करोड़ से ज्यादा रिफंड दिया जा चुका है, बैगेज ट्रेसिंग और सपोर्ट टीम पर सीधी निगरानी रखी जा रही है।, एयरपोर्ट्स पर कंडीशन अब नॉर्मल हो रहे हैं। PM मोदी ने भी अपनी चिंता जताई है कि नियमों के नाम पर यात्रियों को कष्ट नहीं होना चाहिए।

इंडिगो CEO पीटर एल्बर्स ने मांगी माफी

इंडिगो के CEO ने वीडियो मैसेज में कहा, 'कैंसिलेशन हम वापस नहीं ला सकते, सारी टीम चौबीसों घंटे और सातों दिन काम कर रही है, लाखों यात्रियों को तुरंत रिफंड दिया जा रहा है, ऑपरेशन अब धीरे-धीरे स्टेबल हो रहे हैं।'

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Silver Price Today: चांदी ने अचानक बदली चाल! ₹3,222 प्रति 10 ग्राम पहुंचा रेट,क्या और महंगी होगी?
नितिन नबीन के पास कितनी संपत्ति? बैंक बैलेंस से पॉलिटिकल बैकग्राउंड तक जानें सबकुछ