Indigo फ्लाइट में काम कर सो गया लोडर, आंख खुली तो देखा Mumbai नहीं Abu Dhabi में है

जब अधिकारियों को पता चला कि सामान लोड करने वाला एक व्यक्ति फ्लाइट में आ गया है तो हड़कंप मच गया। पहले उसका मेडिकल कराया गया फिर उसे वापस मुंबई भेजा गया। 

नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) का एक लोडर (loader) मुंबई-अबू धाबी उड़ान (Mumbai-Abu Dhabi) के कार्गो डिब्बे में सो गया। मुंबई से वह अबू धाबी पहुंच गया। यहां पहुंचने पर जब अधिकारियों को पता चला कि सामान लोड करने वाला एक व्यक्ति फ्लाइट में आ गया है तो हड़कंप मच गया। पहले उसका मेडिकल कराया गया फिर उसे वापस मुंबई भेजा गया। 

काम पूरा कर वहीं सो गया 

Latest Videos

डीजीसीए (DGCA) के अधिकारियों ने बताया कि विमान में सामान लादने के बाद रविवार की उड़ान में निजी वाहक का एक लोडर कार्गो डिब्बे में सामान के पीछे सो गया। अधिकारियों ने बताया कि कार्गो दरवाजा बंद था और जैसे ही विमान ने मुंबई हवाई अड्डे से उड़ान भरी, लोडर जाग गया।

अधिकारियों ने बताया कि विमान के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अबू धाबी में उतरने के बाद, अबू धाबी के अधिकारियों ने लोडर की मेडिकल जांच की और उसकी शारीरिक स्थिति स्थिर और सामान्य पाई गई। 

आवश्यक मंजूरी के बाद फिर लोडर को किया गया वापस

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने कहा कि अबू धाबी में अधिकारियों से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद, उन्हें उसी विमान में एक यात्री के रूप में मुंबई वापस भेज दिया गया। डीजीसीए ने कहा कि घटना में शामिल एयरलाइन के कर्मियों को एक जांच लंबित रहने तक हटा दिया गया है। इंडिगो के एक प्रवक्ता ने बताया, "हम घटना से अवगत हैं और आवश्यक अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।" विशेषज्ञ इसे बड़ी लापरवाही करार देते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि एक व्यक्ति एक देश से दूसरे देश में कार्गाे में अनजाने ही सही पहुंच जाता है। यह बड़ी चूक का संकेत है। ऐसी चूक की वजह से सुरक्षा में सेंधमारी का भी अंदेशा गहरा रहा है क्योंकि मौके का फायदा उठाकर देश विरोधी ताकतें भी समस्या पैदा कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें:

Congress का Manipur में ऐलान: अगर सत्ता में आए तो खत्म होगा AFSPA, पूर्वोत्तर के BJP नेता भी कर रहे मांग

Nagaland Firing: सीएम नेफ्यू रियो ने AFSPA को हटाने की मांग की, कहा-देश की छवि हो रही है धूमिल

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News