हवाई यात्रा में भारी-भरकम सामान की टेंशन खत्म, IndiGo ने शुरू की डोर-टू-डोर बैगेज ट्रांसफर सर्विस

Published : Apr 02, 2021, 04:36 PM ISTUpdated : Apr 02, 2021, 04:38 PM IST
हवाई यात्रा में भारी-भरकम सामान की टेंशन खत्म, IndiGo ने शुरू की डोर-टू-डोर बैगेज ट्रांसफर सर्विस

सार

इंडिगो ने डोर-टू-डोर बैगेज डिलीवरी सर्विस देने का फैसला किया है। इसके लिए कार्टरपॉर्टर के साथ साझेदारी की है। एयरलाइन ने 1 अप्रैल से नई दिल्ली और हैदराबाद में सेवा शुरू की। इसके बाद मुंबई और बेंगलुरु में डोर-टू-डोर डिलीवरी लॉन्च करेगी।

नई दिल्ली. इंडिगो ने डोर-टू-डोर बैगेज डिलीवरी सर्विस देने का फैसला किया है। इसके लिए कार्टरपॉर्टर के साथ साझेदारी की है। एयरलाइन ने 1 अप्रैल से नई दिल्ली और हैदराबाद में सेवा शुरू की। इसके बाद मुंबई और बेंगलुरु में डोर-टू-डोर डिलीवरी लॉन्च करेगी। इंडिगो के नए '6EBagport' के साथ कस्टमर सुरक्षित तरीके से सामान घर से अपने आखिरी गंतव्य तक पहुंच सकता है। 

किन-किन लोगों को इस सेवा से मदद मिलेगी?
इंडिगो के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा, यह सेवा उन यात्रियों को राहत देगी जो घर से एयरपोर्ट तक अतिरिक्त सामान के साथ यात्रा करना चाहते हैं। अब वे बिना बैग के एयरपोर्ट से सीधे मीटिंग के लिए जा सकते हैं। कार्टरपॉर्टर के साथ हमारी साझेदारी यह सुनिश्चित करेगी कि हमारे ग्राहकों को एक सहज अनुभव हो क्योंकि उनके सामान को डोर-टू-डोर पहुंचाना है। 

कब और कैसे उठा सकते हैं सेवा का लाभ?
'6EBagPort' सेवा उड़ान से 24 घंटे पहले और आगमन पर कभी भी सेवा का लाभ उठा सकते हैं। यात्री कार्टरएक्स के प्लेटफॉर्म www.6EBagPort.carterporter.in के माध्यम से ऐसी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस सुविधा में सामान और कंटेनर के लिए 5,000 रुपए प्रति बैगेज की सर्विस बीमा भी शामिल है।

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला