दिल्ली-इस्तांबुल फ्लाइट के लिए इंडिगो ने दिया ऑफर, 34,999 रुपए होगा वापसी किराया

Published : May 18, 2022, 05:14 PM IST
दिल्ली-इस्तांबुल फ्लाइट के लिए इंडिगो ने दिया ऑफर, 34,999 रुपए होगा वापसी किराया

सार

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) भारत से तुर्की रूट पर 34,999 रुपए से शुरू होने वाले वापसी हवाई किराए की पेशकश कर रही है। इंडिगो 8 अन्य भारतीय शहरों से तुर्की के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट की पेशकश कर रही है, जिसमें एक तरफ का किराया 21,546 रुपए से शुरू होता है।

नई दिल्ली। बजट एयर कैरियर और भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) भारत से तुर्की रूट पर 34,999 रुपए से शुरू होने वाले वापसी हवाई किराए की पेशकश कर रही है। इंडिगो वर्तमान में दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से इस्तांबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए दैनिक सीधी उड़ानें संचालित करती है। दिल्ली के अलावा इंडिगो 8 अन्य भारतीय शहरों से तुर्की के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट की पेशकश कर रही है, जिसमें एक तरफ का किराया 21,546 रुपए से शुरू होता है।

इंडिगो ने 20 मार्च 2019 से तुर्की के लिए सीधी उड़ानों का संचालन शुरू किया था, जिससे यह एयरलाइन का 16वां अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन बन गया। लॉकडाउन के दौरान उड़ान सेवाओं को रोक दिया गया था। सरकार ने मार्च 2022 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने की घोषणा की, जिसके बाद इंडिगो ने इस्तांबुल के लिए अपनी सीधी उड़ानें फिर से शुरू कर दी हैं।

इंडिगो के पास है 200 से अधिक विमानों का बेड़ा
इंडिगो ने इस्तांबुल के लिए अपने एयरबस ए321 विमान को तैनात किया है। इंडिगो के पास 200 से अधिक विमानों का बेड़ा है। यह एयरलाइन 1300 से अधिक दैनिक उड़ानें प्रदान करती है और 52 घरेलू गंतव्यों और 15 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ती है। हालांकि हाल के दिनों में इंडिगो यात्रियों के साथ गलत व्यवहार के चलते चर्चा में रहा है। 

यह भी पढ़ें- 31 साल बाद फिर मीडिया की चर्चाओं में है राजीव गांधी हत्याकांड, इन्हीं जूते-पजामे और मोजों से हो सकी थी शिनाख्त

पिछले दिनों भारत के विमानन नियामक डीजीसीए ने इंडिगो को एक दिव्यांग बच्चे के साथ ठीक व्यवहार नहीं करने के लिए नोटिस दिया है। 7 मई को रांची एयरपोर्ट पर बच्चे को इंडिगो के कर्मचारियों ने विमान में सवार होने से रोक दिया था। मामला प्रकाश में आने के बाद डीजीसीए ने जांच के आदेश दिए थे और एयरलाइन से एक रिपोर्ट देने को कहा था। डीजीसीए की जांच में इंडिगो के कर्मचारियों द्वारा यात्रियों के साथ अनुचित व्यवहार पाया गया।

यह भी पढ़ें-  UN की महिलाओं को हिजाब पहनने का फरमान, तालिबान ने कहा- यहां काम करना है तो मानने होंगे नियम

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?