दिल्ली-इस्तांबुल फ्लाइट के लिए इंडिगो ने दिया ऑफर, 34,999 रुपए होगा वापसी किराया

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) भारत से तुर्की रूट पर 34,999 रुपए से शुरू होने वाले वापसी हवाई किराए की पेशकश कर रही है। इंडिगो 8 अन्य भारतीय शहरों से तुर्की के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट की पेशकश कर रही है, जिसमें एक तरफ का किराया 21,546 रुपए से शुरू होता है।

Asianet News Hindi | Published : May 18, 2022 11:44 AM IST

नई दिल्ली। बजट एयर कैरियर और भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) भारत से तुर्की रूट पर 34,999 रुपए से शुरू होने वाले वापसी हवाई किराए की पेशकश कर रही है। इंडिगो वर्तमान में दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से इस्तांबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए दैनिक सीधी उड़ानें संचालित करती है। दिल्ली के अलावा इंडिगो 8 अन्य भारतीय शहरों से तुर्की के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट की पेशकश कर रही है, जिसमें एक तरफ का किराया 21,546 रुपए से शुरू होता है।

इंडिगो ने 20 मार्च 2019 से तुर्की के लिए सीधी उड़ानों का संचालन शुरू किया था, जिससे यह एयरलाइन का 16वां अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन बन गया। लॉकडाउन के दौरान उड़ान सेवाओं को रोक दिया गया था। सरकार ने मार्च 2022 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने की घोषणा की, जिसके बाद इंडिगो ने इस्तांबुल के लिए अपनी सीधी उड़ानें फिर से शुरू कर दी हैं।

Latest Videos

इंडिगो के पास है 200 से अधिक विमानों का बेड़ा
इंडिगो ने इस्तांबुल के लिए अपने एयरबस ए321 विमान को तैनात किया है। इंडिगो के पास 200 से अधिक विमानों का बेड़ा है। यह एयरलाइन 1300 से अधिक दैनिक उड़ानें प्रदान करती है और 52 घरेलू गंतव्यों और 15 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ती है। हालांकि हाल के दिनों में इंडिगो यात्रियों के साथ गलत व्यवहार के चलते चर्चा में रहा है। 

यह भी पढ़ें- 31 साल बाद फिर मीडिया की चर्चाओं में है राजीव गांधी हत्याकांड, इन्हीं जूते-पजामे और मोजों से हो सकी थी शिनाख्त

पिछले दिनों भारत के विमानन नियामक डीजीसीए ने इंडिगो को एक दिव्यांग बच्चे के साथ ठीक व्यवहार नहीं करने के लिए नोटिस दिया है। 7 मई को रांची एयरपोर्ट पर बच्चे को इंडिगो के कर्मचारियों ने विमान में सवार होने से रोक दिया था। मामला प्रकाश में आने के बाद डीजीसीए ने जांच के आदेश दिए थे और एयरलाइन से एक रिपोर्ट देने को कहा था। डीजीसीए की जांच में इंडिगो के कर्मचारियों द्वारा यात्रियों के साथ अनुचित व्यवहार पाया गया।

यह भी पढ़ें-  UN की महिलाओं को हिजाब पहनने का फरमान, तालिबान ने कहा- यहां काम करना है तो मानने होंगे नियम

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान