इंदिरा का जन्म 19 नवंबर 1917 को इलाहबाद में हुआ था। वह तीन बार देश की प्रधानमंत्री रहीं। 31 अक्टूबर, 1984 को उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।
नई दिल्ली. एक ओर जहां लौह पुरुष की 144वीं जयंती है। वहीं, दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी गुरुवार को है। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर किया याद
इसके साथ ही हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता ने भी उनकी समाधि 'शक्ति स्थल' पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस दौरान नहीं दिखे लेकिन उन्होंने अपनी दादी को याद करते हुए ट्वीट किया, 'आज मेरी दादी इंदिरा गांधी जी का बलिदान दिवस है। आपके फौलादी इरादे और निडर फैसलों की सीख हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती रहेगी। आपको मेरा शत् शत् नमन।'
इंदिरा का जन्म 19 नवंबर 1917 को इलाहबाद में हुआ था। वह तीन बार देश की प्रधानमंत्री रहीं। 31 अक्टूबर, 1984 को उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।